Begin typing your search above and press return to search.

Baloda Bazar News: आवारा सांड का आतंक: राहगीर को उठाकर पटका, दोनों हाथ हुए फ्रैक्चर, दिल दहला देने वाला VIDEO आया सामने

Sand Ne Utha Kar Patka: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक सांड का आतंक देखने को मिला है, जहां एक सांड ने व्यक्ति पर हमला (Sand Ne Utha Kar Patka) कर दिया। इस हमले में उसके दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

Baloda Bazar News: आवारा सांड का आतंक: राहगीर को उठाकर पटका, दोनों हाथ हुए फ्रैक्चर, दिल दहला देने वाला VIDEO आया सामने
X

Baloda Bazar News

By Chitrsen Sahu

Sand Ne Utha Kar Patka: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक सांड का आतंक देखने को मिला है, जहां एक सांड ने व्यक्ति पर हमला (Sand Ne Utha Kar Patka) कर दिया। इस हमले में उसके दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

दोनों हाथों में आई गंभीर चोट

यह दिल दहला देने वाली घटना भाटापारा के संजय वार्ड की है। यहां का वार्डवासी चंद्रकांत शर्मा पैदल आ रहा था, जिसपर सांड की नजर पड़ गई और उसने उठाकर उसे पटक दिया। चंद्रकांत शर्मा हाथों के बल जमीन पर गिरे, जिसके कारण उनके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

वार्डवासियों की प्रशासन से मांग

इस घटना के बाद वार्डवासियों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं कि जब सांड ने किसी पर हमला किया हो। इससे पहले भी वार्ड में कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन अब तक नगर पालिका और प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वार्डवासियों ने लावारिस सांडों और मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित जगह पर रखने की मांग की है।


Next Story