Baloda Bazar News: कुएं में गिरा 4 हाथियों का दल: रेस्क्यू अभियान में जुटी वन विभाग, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
Kuye Me Gire 4 Hathi: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण से लगे एक गांव में ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उन्होंने कुएं के अंदर से 4 हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग भी हाथियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

Baloda Bazar News
Kuye Me Gire 4 Hathi: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण से लगे एक गांव में ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उन्होंने कुएं के अंदर से 4 हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग भी हाथियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
कुएं में जा गिरे 4 हाथी
दरअसल, यह घटना हरदी गांव की है। यहां 4 हाथी बिती रात कुएं में जा गिरे, जिसमें एक मादा, दो नर और एक शावक शामिल है। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्हें हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग भी हाथियों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
ग्रामीणों ने सुनी हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 4 हाथियों का दल जंगल से भटककर हरदी गांव की तरफ आ गया था। तभी दल का एक शावक खेत में बने कुएं में जा गिरा और चिंघाड़ने लगा, जिसके बाद अन्य हाथी भी उसे बचाने के लिए कुएं में कुद पड़े। सुबह 5 बजे के आसपास जब ग्रामीण मोटर चालू करने खेत पहुंचे, तो उन्हें हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब कुएं में झांककर देखा तो 4 हाथी गिरे हुए थे, जो बाहर आने के लिए छटपटा रहे थे।
रेस्क्यू अभियान में जुटी वन विभाग
इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से दूर किया और रेस्क्यू अभियान शुरु किया। रेस्क्यू अभियान के लिए जेसीबी मंगवाई गई है। बताया जा रहा है कि कुएं में गिरे हाथियों में दो नर,एक मादा और एक शावक शामिल है।
