Begin typing your search above and press return to search.

Baloda Bazar Crime News: बलौदाबाजार में चोरी और लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, 6 लुटेरे गिरफ्तार, 1 लाख का माल बरामद

Baloda Bazar Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चोरी और लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग काफी समय जिले के विभिन्न इलाकों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते (Balodabazar Crime News) थे.

Baloda Bazar Crime News: बलौदाबाजार में चोरी और लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, 6 लुटेरे गिरफ्तार, 1 लाख का माल बरामद
X
By Neha Yadav

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चोरी और लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग काफी समय जिले के विभिन्न इलाकों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते (Balodabazar Crime News) थे. चोरी और लूट से इन्होने स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा था.

मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है. थाना हथबंद एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी एवं लूट की कुल 06 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस ने 6 आरोपी को पकड़ा है. प्रेम संवरा (21 साल), कार्तिक उर्फ बोताडी संवरा (19 साल), अशोक संवरा (29 साल), सूरज पाल (21 साल), दीपक कुमार निषाद (34 साल), महेतरू सेन (58 साल) को पकड़ा गया है. ये सूने मकान एवं दुकानों की रेकी कर रात में चोरी करते थे. इतना ही नहीं एक कपड़ा व्यवसायी से लूट की घटना को भी अंजाम दिया था. इनके पास से एक लाख की कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक़, तिल्दा जिला के कपडा व्यापारी सुरेश कुमार बिधानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे उसने बताया था, वह हथबंद क्षेत्र में कपड़े का दुकान लगाता है. 24 नवम्बर की रात को 07:30 लगभग ग्राम हथबंद के आंगनबाड़ी के सामने गायत्री मंदिर के बगल में आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर, हाथ मुक्के से मारपीट किया तथा उसकी जेब में रखे लगभग ₹7000 को लूट लिया. उसके चिल्लाने पर आरोपी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए.

इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जाँच में जुट गयी. थाना हथबंद एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गयी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया. जिसके आधार पर प्रेम संवरा उर्फ शेरू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

पूछ्ताछ में पता चला इन्होने और 05 घटनाओं को भी अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग एक लाख कीमत मूल्य का चोरी का गैस सिलेंडर, मोटर पंप, वायर आदि बरामद किया. साथ ही अन्य को गिरफ्तार कर लिया. सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story