Begin typing your search above and press return to search.

Baloda Bazar Accident News: दो भाईयों की मौत, दो गंभीर: एक ही बाइक पर घुमने निकले चारों, ओवरटेक के दौरान ट्रक ने कुचला

Hadse Me 2 Bhaiyo Ki Maut: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Baloda Bazar Accident News: दो भाईयों की मौत, दो गंभीर: एक ही बाइक पर घुमने निकले चारों, ओवरटेक के दौरान ट्रक ने कुचला
X

Baloda Bazar Accident News

By Chitrsen Sahu

Hadse Me 2 Bhaiyo Ki Maut: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां बाइक सवार चार लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

यह घटना 28 अक्टूबर की सुबह भाटापारा थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चार युवक सवार थे। वह ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक ही बाइक पर घुमने निकले थे चारों

बताया जा रहा है कि मृतक रविशंकर निषाद और मनीष निषाद चचेरे भाई थे, जो कि नांदघाट थाना क्षेत्र के टोढीडीघाट गांव के रहने वाले थे। वहीं घायल कुमारी तुलिका निषाद और डेरिकु फेकर अर्जुनी गांव के रहने वाले थे। दिवाली के दिन सभी की मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि सभी एक ही बाइक पर घुमने निकले थे।

दो भाईयों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

चारों मंगलवार को एक ही बाइक पर सवार होकर अर्जुनी गांव से नांदघाट की ओर जा रहे थे। खोपरा गांव के पास उन्होंने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और ट्रक भी उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में रविशंकर निषाद और मनीष निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुमारी तुलिका निषाद और डेरिकु फेकर गंभीर रुप से घायल हो गए।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में भर्ती कराया गया। वहीं मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Next Story