Begin typing your search above and press return to search.

Balod Sub Engineer Transfer News: NPG की खबर के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने मृत व्यक्ति का नाम ट्रांसफर सूची से विलोपित किया, देखिए आदेश

Balod Sub Engineer Transfer News: नगरीय प्रशासन विभाग ने तबादला आदेश में एक ऐसे इंजीनियर का तबादला आदेश जारी कर दिया था जिसकी दो महीने पहले मौत हो गई है। NPG.NEWS ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करते हुए समाचार प्रकाशित किया था। एनपीजी की खबर के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने मृत इंजीनियर का नाम ट्रांसफर से विलोपित करते हुए आदेश जारी किया है।

Balod Sub Engineer Transfer News: NPG की खबर के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने मृत व्यक्ति का नाम ट्रांसफर सूची से विलोपित किया, देखिए आदेश
X
By Radhakishan Sharma

Balod Sub Engineer Transfer News: रायपुर। NPG.NEWS ने खबर प्रकाशित कर बताया था कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रशासनिक लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने (Balod Sub Engineer Transfer) आया है। यहां एक ऐसे इंजीनियर का तबादला कर दिया गया। जिसकी दो महीने पहले ही मौत हो चुकी है। नवा रायपुर अटल नगर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मर चुके उप अभियंता (Sub Engineer) के तबादले का आदेश भी जारी कर दिया था।

एनपीजी की खबर के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने संशोधित तबादला सूची जारी करते हुए ट्रांसफर सूची से मृत सब इंजीनियर के नाम को विलोपित कर दिया है।

ये है नगरीय प्रशासन विभाग का आदेश

इस विभाग के आदेश 18 सितंबर 2025 के सरल क्र. 18 में उप अभियंता को नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा से नगर पंचायत तुमगांव टंकन त्रुटि के कारण अंकित हो गया है। सरल क्रमांक 18 में अंकित नाम को विलोपित किया जाता है। विभाग के आदेश 18 सितंबर 2025 के सरल क्र. 23 में उप अभियंता को नगर पंचायत छुई खदान से नगर पंचायत साजा टंकन त्रुटि के कारण अंकित हो गया है। सरल क्रमांक 23 में अंकित नाम को विलोपित किया जाता है।




Next Story