Balod Sub Engineer Transfer News: मृतक का ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग ने गजबे कर डाला, मृत सब इंजीनियर कर डाला तबादला, देखिए विभाग का आदेश
Balod Sub Engineer Transfer News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रशासनिक लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने (Balod Sub Engineer Transfer) आया है. यहाँ एक ऐसे इंजीनियर का तबादला कर दिया गया. जिसकी दो महीने पहले ही मौत हो चुकी है. नवा रायपुर अटल नगर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मर चुके उप अभियंता(Sub Engineer) के तबादले का आदेश भी जारी किया है.

Balod Sub Engineer Transfer News
Balod Sub Engineer Transfer News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रशासनिक लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने (Balod Sub Engineer Transfer) आया है. यहाँ एक ऐसे इंजीनियर का तबादला कर दिया गया. जिसकी दो महीने पहले ही मौत हो चुकी है. नवा रायपुर अटल नगर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मर चुके उप अभियंता(Sub Engineer) के तबादले का आदेश भी जारी किया है.
दो महीने पहले मर चुके उप अभियंता का तबादला
जानकारी के मुताबिक़, 18 सितम्बर को नवा रायपुर अटल नगर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (Nagar Urban Administration and Development Department) ने अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था. कूल में 267 अधिकरियों-कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया. जिसके तबादले की अलग अलग सूची जारी की गयी थी. सूची में सहायक अधीक्षक, उप अभियंता से लेकर कार्यपालन अभियंता, प्रभारी कार्यपाल अभियंता तक शामिल है.
लेकिन इस तबादला सूची एक बड़ी चुक हो गयी. दरअसल, विभाग ने दो महीने पहले मर चुके उप अभियंता का तबादला कर दिया है. जी हाँ, उप अभियंता योगानंद सोम का तबादला दल्लीराजहरा नगर पालिका से नगर पंचायत तुमगांव कर दिया. जबकि उप अभियंता योगानंद सोम की दो महीने पहले ही मौत हो चुकी थी. लेकिन विभाग ने मरने के बाद उनका तबादला कर दल्लीराजहरा से नगर पंचतायत तुमगांव भेजा दिया है.
विभाग ने बताया टाइपिंग एरर
मृत उप अभियंता योगानंद सोम के तबादला आर्डर भी आप देख सकते हैं. जिसमे 18 नंबर पर उनका शामिल है. यह 18 सितंबर को जारी किया गया है. इतना ही नहीं जब विभाग को गलती का पता चला तो तत्काल नया आर्डर भी जारी कर दिया गया. जिसमे लिखा है , "आदेश दिनांक 18.09.2025 के सरल क्र. 18 में उप अभियंता को नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा से नगर पंचायत तुमगांव टंकन त्रुटि के कारण अंकित हो गया है. सरल क्रमांक 18 में अंकित नाम को विलोपित किया जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल
वहीँ, अब यह ट्रांसफर आर्डर अब बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. तो दूसरी तरफ लोग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं आखिर विभाग दो महीने पहले मृत उप अभियंता की फाइलों और रिकॉर्ड्स को अब तक अपडेट क्यों नहीं कर पायी. यह मामला अब पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है.
