Balod Road Accident: ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 1 की मौके पर ही मौत, 8 लोग हुए घायल
Balod Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सोमवार की सुबह रायपुर आ रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस खड़ी ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में 1 की मौत हो गयी.

Hardoi Road Accident
Balod Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सोमवार की सुबह रायपुर आ रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस खड़ी ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में 1 की मौत हो गयी.जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा पुरूर थाना क्षेत्र के आरा पेट्रोल पंप के पास हुआ है. सोमवार की सुबह करीब 4 बजे घटना घटी है. महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस(क्रमांक CG 04 PW 5480) नेशनल हाइवे 30 पर जगदलपुर से रायपुर आ रही थी. बस में कई यात्री सवार थे. सभी यात्री सो रहे थे. इसी बीच बस जैसे ही आरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची वहां खड़ी ट्रक से टकरा गयी. बस के टकराते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गयी.
वहीँ, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल ही गए. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृतक की पह्चान कंडक्टर के रूप में हुई है. को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस भी घटना की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के डेंजर जोन में हुआ है। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
