Begin typing your search above and press return to search.

Balod News: गांव में नशा और जुआ पर प्रतिबंध: मोबाइल पर गेम भी नहीं खेल पाएंगे बच्चे, जानिए आखिर क्यों लिया गया यह फैसला

Nashe Aur Jua Par Pratibandh: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक गांव के ग्रामीणों ने अहम फैसला लिया है। उन्होंने नशा, जुआ और बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अवैध शराब बेचते पाए जाने और मोबाइल पर गेम खेलते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Balod News: गांव में नशा और जुआ पर प्रतिबंध: मोबाइल पर गेम भी नहीं खेल पाएंगे बच्चे, जानिए आखिर क्यों लिया गया यह फैसला
X

Balod News

By Chitrsen Sahu

Nashe Aur Jua Par Pratibandh: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक गांव के ग्रामीणों ने अहम फैसला लिया है। उन्होंने नशा, जुआ और बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अवैध शराब बेचते पाए जाने और मोबाइल पर गेम खेलते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

ग्राम विकास समिति की बैठक में लिया गया फैसला

दरअसल, गुरुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बगदई गांव में रविवार को ग्राम विकास समिति की बैठक हुई। इस बैठक में 200 से ज्यादा ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि गांव में किसी भी तरह का नशे का अवैध कारोबार सहन नही किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मती से गांव में नशा, जुआ और बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने पर प्रतिबंध का निर्णय लिया गया।

बख्से नहीं जाएंगे अवैध शराब बेचने और गेम खेलने वाले

इसके अलावा अवैध शराब बेचने वालों को बख्सा नहीं जाएगा, उनपर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगा। इतना ही नहीं शराब पीकर हुड़दंग मचाने या फिर बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलते पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

बच्चों के भविष्य को देखते हुए लिया गया निर्णय

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब की कोई अवैध बिक्री नहीं हो रही है। फिर भी बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले से न सिर्फ गांव के बुजुर्ग नशे से दूर रहेंगे बल्कि युवाओं और बच्चों को भी इससे दूर रखा जा सकता है। इसी के साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर किसी को नशे की लत लग जाती है तो उसे छोड़ना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बच्चों और युवाओं को पहले से ही इससे दूर रखा जा रहा है।

Next Story