Balod Crime News: संदिग्ध हालात में मिली व्यापारी की लाश, कीटनाशक पीकर जान देने की आशंका, पत्नी से चल रहा था विवाद
Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सनसनीखेज मामला सामने (Balod Crime News) आया है. दिवाली के दिन एक व्यापारी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. सुनसान इलाके में व्यापारी का लाश पड़ा हुआ था. इस घटना से हड़कंप मच गया है.

Balod Crime News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सनसनीखेज मामला सामने (Balod Crime News) आया है. दिवाली के दिन एक व्यापारी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. सुनसान इलाके में व्यापारी का लाश पड़ा हुआ था. इस घटना से हड़कंप मच गया है.
व्यापारी की संदिग्ध हालत में मिली लाश
मामला जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान अर्जुन्दा भाठापारा के रहने वाले डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45 साल) के रूप में हुई है. व्यापारी पप्पू देवांगन डौंडीलोहारा और निकुम में संचालित समाधान कृषि केंद्र के संचालक थे. सोमवार को व्यापारी पप्पू देवांगन की लाश मिली. ग्राम चौरेल के भाठा इलाके में उनके इलेक्ट्रिक कार के बाहर उनकी लाश पड़ी हुई थी.
कीटनाशक पीकर दी जान
जानकारी के मुताबिक़, पप्पू देवांगन सोमवार की सुबह करीब 6.30 बजे अपने घर से निकले थे. लेकिन वापस घर नहीं लौटे. परिजन उसे ढूंढने लगे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे लोगों चौरेल के भाठा इलाके में एक इलेक्ट्रिक कार दिखी जिसके बाहर एक लाश पड़ी हुई थी.
पत्नी से चल रहा था विवाद
इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. शव पूरी तरह से काला हो गया था. उसके पास से दो खाली कीटनाशक की बोतलें भी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है मृतक ने आत्महत्या की है कीटनाशक पीकर जान दी है. व्यापारी का उनकी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था जिससे वे तनाव में थे. तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा था. तीन सालों से पारिवारिक विवाद में फंसे हुए थे. वह अपनी माँ और 9 साल की मासूम बेटी के साथ रह रहे थे. इनसब के की वजह से वह तनाव में थे. जिससे तंग आकर उन्होंने जान देदी. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मौत की वजह पता चल जायेगी.
