Begin typing your search above and press return to search.

Balod Accident News: ब्रिज से गिरे ट्रैक पर अटके VIDEO...40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरे दो बाइक सवार युवक, तभी आ गई ट्रेन और फिर....

Bridge Se Railway Track Par Gire: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक सवार दो युवक 40 फीट की ऊंचाई से सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे (Bridge Se Railway Track Par Gire)। इसी दौरान वहां ट्रेन आ गई, लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

Balod Accident News: ब्रिज से गिरे ट्रैक पर अटके VIDEO...40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरे दो बाइक सवार युवक, तभी आ गई ट्रेन और फिर....
X
By Chitrsen Sahu

Bridge Se Railway Track Par Gire: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक सवार दो युवक 40 फीट की ऊंचाई से सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे (Bridge Se Railway Track Par Gire)। इसी दौरान वहां ट्रेन आ गई, लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

बाइक सहित रेलवे ट्रैक पर गिरे दो युवक

यह घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां दो युवकों की जान तब आफत में फंस गई, जब वे दोनों बाइक सहित रेलवे अंडरब्रिज से सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरे। इतना ही नहीं जब वो गिरे तो सामने से ट्रेन आ रही थी, लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक लिया। इससे उन दोनों की जान तो बच गई पर दोनों के पैर टूट गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा रहे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, भिलाई पावर हाउस के रहने वाले चार युवक अलग-अलग बाइक से 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे पिकनिक मनाने की लिए दल्लीराजहरा जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक कुसुमकसा गांव के पास जम्ही रेलवे अंडरब्रिज से 40 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। इस दौरान एक युवक बाइक सहित रेलवे ट्रैक पर गिर गया, तो दूसरा पास के नाली में जा गिरा। इस घटना में दोनों के पैर टूट गए और मदद की गुहार लगाने लगे ।

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

तभी सामने से मालगाड़ी आने लगी, जिसमे लोको पायलट योगेश देशमुख थे। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर बाइक के साथ पड़े युवक को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और फिर डायल 112 को इसकी सूचना देकर उन्हें बालोद जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।



Next Story