Begin typing your search above and press return to search.

Attack on ED Team: छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला, समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, अधिकारियों की शिकायत के बाद FIR दर्ज

Attack on ED Team: ईडी के पूर्व सीएम निवास में छापेमारी की खबर लगते ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड़ पूर्व सीएम निवास के सामने जुटने लगी थी। समर्थकों ने बाहर खड़े ईडी अफसरों के वाहनों पर पथराव भी किया। समर्थकों की भारी भीड़ के बीच पुलिस ने ईडी अफसरों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।

Attack on ED Team: छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला, समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, अधिकारियों की शिकायत के बाद FIR दर्ज
X
By Neha Yadav

Attack On ED Team: रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जब ईडी के अफसर दस्तावेजों की पड़ताल में जुटे थे, निवास के बाहर जुटी भीड़ ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बंगले के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने हुज्जतबाजी भी की।

यही नहीं बंगले के बाहर खड़ी ईडी अफसरों के वाहनों पर पथराव भी कर दिया। वाहनों को क्षति भी पहुंचाई। 10 घंटे चले जांच के बाद ईडी के अफसर सुरक्षा कर्मियों के साथ सीधे पुरानी भिलाई थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। अफसरों की शिकायत पर पुलिस ने कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल उर्फ सन्नी सहित 25 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने,रास्ता रोकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ईडी अफसरों की दबिश की जानकारी जैसे ही लगी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई। सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व विधायकों ने जमकर बवाल मचाया। पूर्व सीएम के निवास पर ईडी के छापे से नाराज विधायकों ने प्रश्नकाल के साथ ही सदन की कार्रवाई को ठप कर दिया। पूरे दिन सदन को चलने नहीं दिया। नारेबाजी और अभूतपूर्व हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने मंगलवार तक सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है।

आज कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

छापेमारी के विराेध में कांग्रेस का आज प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा व ईडी का पुतल दहन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोशिश है कि विरोध प्रदर्शन के बहाने प्रदेश में ईडी और भाजपा के खिलाफ माहौल खड़ा किया।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story