ASP Rajendra Jaiswal: एएसपी सस्पेंडः गृहमंत्री ने मीडिया के सामने किया ऐलान, बोले-सस्पेंड किया जाएं और जांच की जाएं
ASP Rajendra Jaiswal: छत्तीसगढ़ में स्पा संचालक से वसूली मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उप मुख्यमंत्री ने एएसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश के बाद अब किसी भी वक्त एएसपी के निलंबन का आदेश जारी हो सकता है।

ASP Rajendra Jaiswal: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तत्कालीन एएसपी राजेंद्र जायसवाल के द्वारा स्पा संचालक से वसूली और धमकी भरे वीडियो को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
''डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुये कहा कि मैंने कहा हैं कि ऐसे अधिकारी को सस्पेंड किया जाये और जाँच की जाएं...।''
देखें वीडियो...
जानिए पूरा मामला
बिलासपुर के पूर्व और वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर स्पा संचालक ने वसूली का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत बिलासपुर रेंज आईजी से की थी। संचालक ने आरोप लगाया था कि उसे दफ्तर में बुुलाकर लेनदेन को लेकर धमकी दी गई।
वीडियो सामने आने के बाद बिलासपुर संभाग आईजी ने बिलासपुर एसएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें निर्देश दिये गए हैं कि वायरल वीडियो व चैट की जांच कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएं। जांच के बीच अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तत्काल एएसपी को सस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं।
