ASP Akash Girpunje: रायपुर के लाल को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसमूह, सीएम, पूर्व सीएम पहुंचे शहीद आकाश गिरेपूंजे के घर, देखिए फोटो...
ASP Akash Girpunje: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया

ASP Akash Girpunje: रायपुर। रायपुर के लाल एएसपी आकाश राव गिरेपुन्जे की शहादत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। आज देर शाम जब उनके पार्थिव देह को रायपुर के कुशालपुर स्थित उनके निवास लाया गया तो सभी की आंखे नाम हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिले के कलेक्टर, एसपी समेते कई लोश शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। सभी ने नम आंखो से श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे वन मंत्री केदार कश्यप और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपेरशन विवेकानंद सिन्हा ने भी शहीद गिरपुंजे को श्रद्धांजलि अर्पित की।
10 जून को आने वाले थे घर
शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपुन्जे 11 जून को अपनी बेटी 6 वर्षीय पीहू के जन्मदिन पर 10 जून को घर आने वाले थे। परिवार से आखिरी बार फोन पर हुई बातचीत मे उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। अपनी छोटी बेटी पीहू को वादा भी किये थे कि 10 तारीख को ढेर सारे खिलौने और कपड़े लेकर घर आयेंगे, लेकिन इससे पहले ही वे आईईडी ब्लास्ट में बलिदान हो गये और तिरंगे से लिपटा उनका पार्थिव देह उनके घर पहुंचा।
घटना से एक सप्ताह पहले ही बड़े बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर पहुंचे थे। परिवार के साथ ये उनकी ये आखिरी मुलाकात थी। शहीद आकाश राव गिरेपुंजे के दो बच्चे हैं। 6 वर्षीय पीहू और 8 वर्षीय बेटा सिद्धांत है।
ज्वाइंट फैमिली का परिवार
शहीद आकाश राव गिरेपुंजे परिवार में सबसे बड़े थे। उनकी दो बहन और एक भाई हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी हैं। छोटा भाई आदर्श राव एमबीबीएस क्लीयर कर चुका हैं। उनके पिता गोविंदराव गिरेपुंजे ट्रक मैकेनिक हैं और माता का नाम मंदा राव हैं।
रायपुर में ली शिक्षा
शहीद एएसपी आकाश राव ने अपनी स्कूली शिक्षा रायपुर में ही ली थी। उन्होंने पहली से पांचवी तक की पढ़ाई पंडित सखाराम दुबे स्कूल से पूरी की थी। पांचवी से आठवी तक की पढ़ाई मां शारदा विद्या मंदिर से पूरी की। हायर सेकेंडरी की परीक्षा कालीबाड़ी स्कूल से पूरी की थी। 12वीं पास होने के बाद उन्होंने काॅमर्स विषय लिया और दुर्गा कालेज से पढ़ाई पूरी की।
दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी, सीजी में क्लीयर किये सीजीपीएससी
दिल्ली में यूपीएससी की कोचिंग करने के बाद वो रायपुर लौटे और सीजी पीएससी की तैयारी में जुट गये। उन्होंने पहले ही प्रयास में सीजीपीएसी क्लीयर किया था और 2013 बैच के डीएसपी बने।
शहीद एएसपी आकाश राव के श्रद्धांजलि सभा में पहुंच उनके बचपन के दोस्त ईदगाह भाटा निवासी मोहम्मद करीम ने चर्चा में बताया कि आकाश राव के साथ उन्होंने पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई की थी। आकाश का पूरा परिवार पहले ईदगाह भाटा के गली नंबर सात में रहता था। फिर वहां का घर बेचकर उन्होंने कुशलपुर में बना लिया। अब उनका पूरा परिवार यहीं रहता है। उन्हें याद है, जब आकाश राव आजाद नगर के सीएसपी बने तो वो गुलदस्ता और मिठाई लेकर उनसे मिलने के लिए उनके कार्यालय आजाद नगर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों में बचपन की यादों को लेकर खूब सारी बातचीत हुई थी।
वाद-विवाद प्रतियोगिता होते थे विनर
उनके एक और दोस्त फिरोज मेमन ने चर्चा करते हुये बताया कि आकाश पढ़ाई में काफी तेज थे। स्कूल में जब भी वाद-विवाद प्रतियोगिता होती थी तो वो उसमें विनर होते थे। अधिकारी बनने के बाद भी उनके व्यवाहर में किसी तरह का बदलाव नहीं आया था। जब भी रायपुर आते तो उनसे मिलते जरूर थे।
बता दें कि उनके पार्थिव देह को सोमवार की देर शाम रायपुर के कुशालपुर लाया गया। इस दौरान रायपुर एसएसपी, कलेक्टर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी एएसपी आकाश राव के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे।
नीचे देखें वीडियो...