Begin typing your search above and press return to search.

अष्टविनायक रियल्टीज़ एवं महादेव वेंचर के न्यू आवासीय प्रोजेक्ट महादेव विहार का सेजबहार में भव्य लांच 28, 29 , 30 नवंबर को

रायपुर। अष्टविनायक रियल्टीज़ अपने प्रोजेक्ट महादेव विहार प्रोजेक्ट का लांच 28 नवंबर को करने जा रही है इस लांच में लोगों को शानदार ऑफर्स और आधुनिक सुविधाओं वाले आवासीय प्लॉट्स को बुक करने का मौका मिलेगा। रियल बायर्स (एंड यूजर) और इनवेस्टर्स दोनों के लिए यह अच्छा अवसर होगा, शहर की प्राइम लोकेशन और बेहतरीन सुविधाओं वाले आवासीय प्रोजेक्ट में सही प्रॉपर्टी में निवेश करने का।

अष्टविनायक रियल्टीज़ एवं महादेव वेंचर के न्यू आवासीय प्रोजेक्ट महादेव विहार का सेजबहार में भव्य लांच 28, 29 , 30 नवंबर को
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर। अष्टविनायक रियल्टीज़ अपने प्रोजेक्ट महादेव विहार प्रोजेक्ट का लांच 28 नवंबर को करने जा रही है इस लांच में लोगों को शानदार ऑफर्स और आधुनिक सुविधाओं वाले आवासीय प्लॉट्स को बुक करने का मौका मिलेगा। रियल बायर्स (एंड यूजर) और इनवेस्टर्स दोनों के लिए यह अच्छा अवसर होगा, शहर की प्राइम लोकेशन और बेहतरीन सुविधाओं वाले आवासीय प्रोजेक्ट में सही प्रॉपर्टी में निवेश करने का।

महादेव विहार , ओल्ड धमतरी रोड पर सेजबहार में स्थित है एवं भारत सरकार की महत्वकांक्षी भारतमाला परियोजना से नजदीक है। महादेव विहार , टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अप्रूव्ड और रेरा में रजिस्टर्ड है। लांच से जुड़ी अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 85160-03000 पर ली जा सकती है।

अमर बिल्डर्स के डायरेक्टर सुरेंद्र राठी के मुताबिक महादेव विहार शहर की प्राइम लोकेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आवासीय प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट से बेहतर अप्रोच रोड और लगभग हर जगह के लिए आसान कनेक्टिविटी है। महादेव वेंचर के डायरेक्टर जगजीत सिंग भाटिया ने बताया करीब 22 एकड़ का यह प्रोजेक्ट 100 फीट की मेन अप्रोच रोड से ओल्ड धमतरी फोर लेन से डायरेक्ट कनेक्टेड है। यहां से रायपुर रेलवे स्टेशन लगभग 10 मिनट , नया रायपुर रेलवे स्टेशन 15 मिनट , इंटरस्टेट बस टर्मिनल 10 मिनट , एयरपोर्ट 20 मिनट और जयस्तंभ चौक 10 किमी है। धमतरी फ़ोरलेंन रोड से नवा रायपुर, सेजबहार और छछानपैरी धमतरी समेत कई जगहों पर आना-जाना बेहद आसान है।

भारत माला परियोजना, महादेव विहार से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है। इस परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्‌टनम तक 464 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे निर्माणधीन है। यह एक्सप्रेस-वे छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश को जोड़ेगा। इसके अलावा रायपुर नगर निगम के मास्टर प्लान में आस-पास के 65 गांवों को शामिल करने की योजना है जिसमें सेजबहार, मुजगहन, खिलोरा और छछानपैरी भी शामिल है।

अष्टविनायक रियल्टीज़ के सीएमडी संतोष लोहाना (विक्की) ने बताया महादेव विहार के नजदीक , एजुकेशनल हब और आवासीय एरिया, इस क्षेत्र की एक बड़ी यूएसपी है। यहां कई बड़े-बड़े स्कूल और कॉलेज हैं। इसी रोड पर कई नामी हॉस्पिटल भी हैं तो वहीं डुंडा मार्केट, सेजबहार मार्केट, बोरियाखुर्द मार्केट और संतोषी नगर मार्केट पास में है। इससे यहां रहने वालों को उनकी जरूरत की चीजें और सुविधाएं आस-पास ही मिल जाती हैं।

ओल्ड धमतरी रोड पर 40 से ज्यादा आवासीय कॉलोनियां हैं जिसमें कमल विहार मिलाकर लगभग 4000 एकड़ में आवासीय कॉलोनियां हैं जो इस पूरे एरिया को एक नया और बड़ा आवासीय हब भी बनाती हैं। अब हर किसी की पसंद और अपने सपनों के आशियानें लोग ओल्ड धमतरी रोड पर चुन रहे है।

Next Story