Begin typing your search above and press return to search.

Anti Narcotics: छत्तीसगढ़ में एक साल में नशे के सौदागरों से 50 करोड़ के मादक पदार्थों की जब्ती, एंटी नारकोटिक्स सेल के आईजी अजय यादव ने ली मीटिंग

Anti Narcotics: एंटी नार्कोटिक्स सेल के आईजी अजय यादव ने प्रदेश भर के नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नोडल अफसरों की वर्चुअली मीटिंग ली। मीटिंग में बताया कि वर्ष 2024 में 2149 आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 करोड़ के नशीले पदार्थ की जब्ती बनाई गई है। 2025 में फरवरी तक 192 प्रकरणों में 340 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Anti Narcotics: छत्तीसगढ़ में एक साल में नशे के सौदागरों से 50 करोड़ के मादक पदार्थों की जब्ती, एंटी नारकोटिक्स सेल के आईजी अजय यादव ने ली मीटिंग
X
By Gopal Rao

Anti Narcotics: रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक, नारकोटिक्स, अजय यादव ने पुलिस मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में जिलों के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नोडल अधिकारियों की वर्चुअली मीटिंग ली। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस के तहत वर्ष 2024 में कुल 1329 प्रकरण दर्ज कर मादक पदार्थ गांजा 24631.3 किलोग्राम, ब्राउन शुगर 335.4 ग्राम, अफीम 1.36 किलोग्राम एवं अन्य 49.37 करोड़ कीमत की नशीली दवाइयां जब्त किया गया। 2149 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें अनेक विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

वर्ष 2025 के फरवरी महीने तक 192 प्रकरणों में 340 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2024 में पीट NDPS एक्ट के तहत राज्य में पहली बार कार्यवाही करते हुए 196 प्रकरण तैयार कर 83 आरोपियों को जेल भेजा गया है। नारकोटिक्स के प्रकरणों में जब्त वाहनों की राजसात की कार्यवाही भी कराई जा रही है, जिसके तहत अब तक कुल 211 प्रकरण तैयार किये गये हैं। राज्य में पहली बार SAFEMA के तहत कार्यवाही करते हुए अपराधियों द्वारा अवैध रूप अर्जित संपत्ति की सीज/कुर्की के लिए 05 प्रकरण तैयार कर मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट भेजा गया, जिसमें कुल 5.56 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश कोर्ट ने जाारी किया है।

नोडल अधिकारियों को समय-समय पर जिलों में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया। भारत सरकार द्वारा नशामुक्ति हेतु लांच किये गये मानस हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर 1933 व नशामुक्त भारत अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी पूजा अग्रवाल एवं सभी जिलों के एएनटीएफ के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story