Breaking: शराब घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, अस्पताल जाते समय नाटकीय ढंग से ACB ने ऐसे पकड़ा
छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के एक और आरोपी को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पप्पू बंसल इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहे थे। इसकी जानकारी एसीबी को लगी और घेराबंदी कर अस्पताल पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के आरोप में एसीबी ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है। इसी में एक हैं पप्पू बंसल। घोटाले में संलिप्तता के आरोप में में एसीबी की हिट लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद बंसल भूमिगत हो गए थे। एसीबी को जानकारी मिली कि इलाज कराने के लिए वे अस्पताल जा रहे हैं। एसीबी ने घेराबंदी कर अस्पताल पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
शराब घोटाले में जिन लोगोंं की संलिप्तता है उसे लेकर अब एसीबी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में एसीबी व ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से उनके निवास से अरेस्ट किया था। गिरफ्तारी के बाद रायपुर लेकर आए और स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है। शराब कारोबारी विजय भाटिया के खिलाफ शराब घोटाले के अलावा पीएमएलए के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत ईओडब्ल्यू पूछताछ करेगी।
स्पेशल कोर्ट में करेगी पेश
पपू बंसल को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बसंल को कुछ ही देर बाद एसीबी के अफसर स्पेशल कोर्ट में पेश करेंगे। जहां से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड लेंगे। रिमांड मिलने के बाद एसीबी व ईओडब्ल्यू अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू करेगी।