Begin typing your search above and press return to search.

आंजनेय यूनिवर्सिटी में वैश्विक शैक्षणिक सहयोग की नई पहल: 6 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का आगमन

Anjaneya University: रायपुर। आंजनेय यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं संस्थागत सहयोग को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत छह देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का आगमन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं प्रतिनिधिमंडल के मध्य उच्च शिक्षा, शोध, अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त परियोजनाओं तथा सांस्कृतिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई।

आंजनेय यूनिवर्सिटी में वैश्विक शैक्षणिक सहयोग की नई पहल: 6 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल का आगमन
X
By Chitrsen Sahu

Anjaneya University: रायपुर। आंजनेय यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं संस्थागत सहयोग को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत छह देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का आगमन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं प्रतिनिधिमंडल के मध्य उच्च शिक्षा, शोध, अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त परियोजनाओं तथा सांस्कृतिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई।


इस दौरान कैमरून गणराज्य से सुश्री सिल्वी–मिशेल एम्पोन टीएक, चाड से हिसेन ओउमार सेइदू, गिनी से अली बदारा सिसोको, साइकू ओउमार डियाल्लो, तिमोर-लेस्ते डेमोक्रेटिक से कार्लितो नुनेस और क्यूबा से सुश्री ग्वाडालूपे दे रेग्ला प्रोमेता गोमेज शामिल रहीं। अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक शैली से आत्मीय स्वागत किया गया।

विश्वविद्यालय के चांसलर अभिषेक अग्रवाल ने चर्चा में कहा कि अंतरराष्ट्रीय संवाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं साथ ही आंजनेय यूनिवर्सिटी को अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मंच से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


इस अवसर पर अतिथियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक विभागों, शोध सुविधाओं एवं शैक्षणिक अवसंरचना की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने आंजनेय यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध वातावरण की सराहना करते हुए भविष्य में दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर सकारात्मक सहमति व्यक्त की।

Next Story