Begin typing your search above and press return to search.

Animesh Kujur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेटे अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास! 100 मीटर में दौड़ में तोड़ा रिकॉर्ड, बने भारत के सबसे तेज़ धावक

Animesh Kujur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में हुए ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिले मीट 2025 में 100 मीटर की रेस में महज 10.18 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना डाला।

Animesh Kujur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेटे अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास! 100 मीटर में दौड़ में तोड़ा रिकॉर्ड, बने भारत के सबसे तेज़ धावक
X
By Ragib Asim

Animesh Kujur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवा स्टार धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में हुए ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिले मीट 2025 में 100 मीटर की रेस में महज 10.18 सेकंड में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुरिंदरवीर सिंह के नाम था, उन्होंने 2021 में 10.20 सेकंड में दौड़ पूरी की थी। लेकिन इस रिकॉर्ड की अहमियत सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है ये कहानी है छत्तीसगढ़ के छोटे से कस्बे से निकले एक बेटे की, जिसने अपने पुलिस वाले मां-बाप की मेहनत और अनुशासन को अपनी दौड़ में ढाल दिया।

पिता डीएसपी, मां इंस्पेक्टर

अनिमेष कुजूर के पिता बलौदा बाजार में डीएसपी पद पर पदस्थ हैं और मां छत्तीसगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। घर में अनुशासन, डेडिकेशन और मेहनत की जो परंपरा थी, वो अनिमेष ने ट्रैक पर उतारी।जहां आमतौर पर पुलिस परिवारों के बच्चे प्रशासन या प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर जाते हैं, वहीं अनिमेष ने स्पाइक पहनकर ट्रैक पर दौड़ने का सपना देखा और उसे पूरा भी किया। उनके परिवार ने उन्हें शुरू से खेल के प्रति प्रेरित किया, और उसी का परिणाम है कि आज वह भारत के सबसे तेज़ धावक बन चुके हैं।

100 मीटर दौड़ को एथलेटिक्स की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धा माना जाता है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10.20 सेकंड से नीचे जाना बड़ी उपलब्धि है। अनिमेष कुजूर ने 10.18 सेकंड में रेस पूरी कर न सिर्फ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि 10.2 सेकंड से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले पहले भारतीय भी बन गए। ये मुकाम अब तक किसी भारतीय को हासिल नहीं था।

ग्रीस में बी-फाइनल में पहले, ओवरऑल में तीसरे

ग्रीस के एथेंस में हुए ड्रोमिया स्प्रिंट में अनिमेष ने बी-फाइनल में ग्रीस और फिनलैंड के धावकों को पछाड़ते हुए रेस जीती। हालांकि ओवरऑल पोजिशन में वो तीसरे स्थान पर रहे। दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन (10.01 सेकंड) और ओमान के अली अनवर अल-बलूशी (10.12 सेकंड) पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

पहले से ही 200 मीटर का रिकॉर्ड होल्डर

ये कोई पहली बार नहीं है जब अनिमेष ने देश के लिए गोल्डन पल दिए हों। इससे पहले उन्होंने 2025 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर रेस को 20.32 सेकंड में पूरा कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था, और भारत का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

टीम इवेंट्स और भारतीय दल का प्रदर्शन

ग्रीस में अनिमेष ने टीम रिले इवेंट में भी दम दिखाया। उनकी टीम (ललू बोही, डोंडापाटी, सिंह) ने 4x100 मीटर रिले में 39.99 सेकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान पाया। वहीं 200 मीटर की दौड़ में अनिमेष 20.73 सेकंड के साथ सातवें स्थान पर रहे, जबकि साथी मणिकंट होब्लिधर 21.28 सेकंड के साथ 11वें स्थान पर रहे।

महिलाओं की रेस में मौमिता मंडल ने बनाया पर्सनल बेस्ट

ड्रोमिया मीट में महिलाओं ने भी भारत की छाप छोड़ी। मौमिता मंडल ने 100 मीटर हर्डल्स में 13.24 सेकंड के साथ अपना पर्सनल बेस्ट हासिल किया, हालांकि राष्ट्रीय रिकॉर्ड अभी भी ज्योति याराजी के नाम है (12.78 सेकंड)।

छत्तीसगढ़ से टोक्यो तक, अब सपना सिर्फ दौड़ना नहीं, ओलंपिक में जीतना है

अनिमेष कुजूर की यह सफलता सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ और पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। एक पुलिस अधिकारी के बेटे ने अपने जुनून से यह साबित कर दिया कि सपने सीमाओं से नहीं, हौसले से पूरे होते हैं। अब उनकी नजरें वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक पर हैं और जिस रफ्तार से वो दौड़ रहे हैं, लगता है वो दिन दूर नहीं जब कोई भारतीय “सब-10 सेकंड क्लब” में शामिल होगा।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story