Begin typing your search above and press return to search.

Amitabh was Angry at Abhishek: क्या तुम्हें इसलिए पढ़ाया? जब बेटे पर भड़के थे अमिताभ बच्चन, अभिषेक ने सुनाया किस्सा

Amitabh was Angry at Abhishek: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कालीधर लापता को लेकर चर्चा में बने हुए है जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शको का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच अभिषेक ने एक पुराने किस्से को याद किया है जब उन्हे अपने पिता अमिताभ बच्चन से डांट खानी पड़ी।

Amitabh was Angry at Abhishek: क्या तुम्हें इसलिए पढ़ाया? जब बेटे पर भड़के थे अमिताभ बच्चन, अभिषेक ने सुनाया किस्सा
X

Amitabh was Angry at Abhishek

By Supriya Pandey

Amitabh was Angry at Abhishek: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं उनकी फिल्म कालीधर लापता है हालही में ओटीटी में रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसी बीच अभिनेता अभिषेक ने अपने साथ हुए पुरानी घटना का जिक्र किया है अभिषेक ने वो किस्सा सुनाया जब उन्हें पिता अमिताभ से काफी जोर से डांट पड़ी थी

अभिषेक ने एक इंटरव्यू में ये बात भी साझा की है जब उन्हे अपने पिता अमिताभ बच्चन से डांट खानी पड़ी थी। साल 2004 की बात है जब निर्देशक राम गोपाल वर्मा की सरकार फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उस फिल्म में अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ के साथ काम किया था। अभिषेक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले दिन उनका छोटा सा सीन था इसमें उन्हे बस जी ही कहना था लेकिन वे इतने ज्यादा नर्वस हो गए थे कि शॉट ठीक से नहीं दे पाए। उस दौरान अभिषेक कांपने भी लगे थे।

शॉट खत्म होते ही अभिषेक वैनिटी वैन में चले गए ताकि उनका सामना उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन से ना हो। शूटिंग के बाद दोनों एक ही कार में घर लौटे थे बीच रास्ते में अमिताभ ने उन्हें कुछ नहीं कहा। जैसे ही घर पहुंचे बिग बी का गुस्सा फूट पड़ा उन्होने अभिषेक से कहा क्या तुम्हें इसलिए पढ़ाया-लिखाया? एक छोटा-सा डायलॉग भी नहीं बोल पा रहे हो ठीक से?

अभिषेक बताते हैं कि ये सुनकर उन्हे ऐसा लगा जैसे उन्होने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। अभिषेक के इस किस्से के बाद से ये साफ जाहिर होता है कि अभिषेक ने भी अपने करियर के शुरुआती दौर में संघर्ष और दवाब का सामना किया क्योंकि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम करना किसी भी अभिनेता के लिए बड़ी चुनौती होती है और अभिषेक ने उस पल को ईमानदारी से साझा किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कालीधर लापता में नजर आ रहे हैं और ये फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आ रही है। दर्शकों के मुताबिक अभिषेक ने इस फिल्म में बेहतरिन रोल किया है।

Next Story