Begin typing your search above and press return to search.

Amit Baghel FIR: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन पर की विवादित टिप्पणी, कहा- इनकी मूर्ति पर... FIR दर्ज

Amit Baghel FIR: पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के FIR दर्ज किया गया है.

Chhattisgarh Kranti Sena President Amit Baghel
X

Chhattisgarh Kranti Sena President Amit Baghel

By Neha Yadav

FIR Against Chhattisgarh Kranti Sena President Amit Baghel: रायपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल (Chhattisgarh Kranti Sena President Amit Baghel) को भारी पड़ गया. अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

क्या है मामला

दरअसल, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने का मामला गरमाता जा रहा है. इसपर जमकर बयान बाजी हो रही है. इसी को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने भी बयान दिया था. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज पर विवादित टिपण्णी की थी.

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष ने की विवादित टिपण्णी

अमित बघेल ने कहा था, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है. इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं. कौन है अग्रसेन महराज... चोर है या झूठा है... पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं? मछली वाले भगवान के बारे में..." इतना ही नहीं ‘चोरहा’ और ‘लबरा’ कहा था.

महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और राष्ट्रनायकों के मूर्ति पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल मच गया. प्रदेशभर के अग्रवाल समाज और में भारी आक्रोश है. जिसके बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सभी लोग सड़क पर उतर आये और थाना का घेराव किया.

अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ केस दर्ज

रायगढ़ के अग्रवाल के प्रमुख लोगों ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की.वहीँ, 28 अक्टूबर की रात पुलिस अधिकारियों से मुलाक़ात कर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पुलिस को ज्ञापन भी सौपा. जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की. कोतवाली थाना पुलिस ने अग्रवाल सभा की शिकायत पर पुलिस ने अमित बघेल के खिलाफ धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी पूरे समाज का अपमान

अग्रवाल सभा रायपुर के पदाधिकारियों ने मामले में कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है, महाराजा अग्रसेन समाजवाद और समरसता के प्रतीक हैं, जिनके सम्मान में भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया है. ऐसे में उनपर ऐसी टिप्पणी करना पूरे समाज का अपमान है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story