Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: वाकर में चल रही बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग, स्कूटी सवार युवक ने पता पूछा, फिर धक्का देकर गले से सोने की चैन लूट ले गया

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वाकर में चल रही बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ambikapur News: वाकर में चल रही बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग, स्कूटी सवार युवक ने पता पूछा, फिर धक्का देकर गले से सोने की चैन लूट ले गया
X
By Sandeep Kumar

Ambikapur News अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वाकर में चल रही बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटपाट की घटना के दौरान बुजुर्ग महिला को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया था। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

8 मई को स्कूटी सवार आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम

दरअसल, प्रार्थी प्रशांत सोनी नावापारा गांधीनगर निवासी ने 8 मई को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के नवापारा स्थित घर पर किराना एवं मोबाइल का दुकान है प्रार्थी की दादी सुमित्रा सोनी काफी बुजुर्ग हैं। वाकर से चलना फिरना करती हैं। देर शाम प्रार्थी की दादी दुकान से उठकर गली की ओर से होते हुए वाकर से घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक द्वारा दादी के पास स्कूटी रोकर पहले पता पूछा, फिर गले में पहने सोने की चैन लूटकर, धक्का मरते हुए मौक़े से फरार हो गया।

दादी द्वारा हो-हल्ला करने पर माँ और बहन मौक़े पर जाकर देखे तो दादी सुमित्रा सोनी गिरी पड़ी थी। घर आकर सीसीटीवी फूटेज चेक किया तो एक अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा प्रार्थी के दादी के गले से सोने की चैन लूटकर मौक़े से फरार होते दिखा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले में अपराध क्रमांक 259/24 धारा 392 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस पहुंची आरोपी तक

पुलिस की टीम ने सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया। आरोपी के संबंध में सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम विकाश जायसवाल उम्र 26 वर्ष दामोदरपुर रोड़कमारी थाना शंकरगढ़ बलरामपुर हाल मुकाम भट्टी रोड़ थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया।

आरोपी ने आगे बताया कि सोने के चैन को एक व्यक्ति को बेच दिया है। सोने के चैन की बिक्री से प्राप्त रकम 3000 रुपये पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया है। आरोपी के बयान की तस्दीक़ की जा रही है। आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान प्रयुक्त टीवीएस जुपिटर स्कूटी बिना नंबर, मोबाइल सहित आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा जब्त किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक गणेश कदम्ब, आरक्षक बृजेश राय, उमाशंकर साहू, सत्येंद्र दुबे,संजीव चौबे, मनीष सिंह, राहुल सिंह, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story