Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: रुक जाओ वरना बहुत मारूंगा... सड़क निर्माण का काम देख भड़के पूर्व महापौर, निगमकर्मियों को देने लगे गलियां, जमकर हुई गाली गलौज

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से पूर्व मेयर डॉ अजय तिर्की (Former Mayor Dr. Ajay Tirkey) के अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. पूर्व मेयर डॉ अजय तिर्की सड़क निर्माण का काम देखने गए थे जिसे देख संतुष्ट न होने पर ve भड़क गए और गालियां देने लगे.

Purv Mahapaur Dr Ajay Tirkey
X

Purv Mahapaur Dr Ajay Tirkey

By Neha Yadav

Ambikapur Purv Mahapaur Dr Ajay Tirkey: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से पूर्व मेयर डॉ अजय तिर्की (Former Mayor Dr. Ajay Tirkey) के अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. पूर्व मेयर डॉ अजय तिर्की सड़क निर्माण का काम देखने गए थे जिसे देख संतुष्ट न होने पर ve भड़क गए और गालियां देने लगे. उन्होंने निगम के कर्मचारियों और मजदूरों से निर्माण रोकने को कहा और फिर उन्हें गलियां देने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक़, इन दिनों अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों का निर्माण व पैच का काम चल रहा है. खराब सड़कों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. जिसमे शहर के नवापारा में भी सडक़ निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा है. वार्ड के लोग को जब पता चला कि इस पूरी खड़क की मरम्मत नहीं होगी केवल गड्ढे भरे जाएंगे. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पार्षद गीता से इसकी शिकायत की.

कांग्रेस पार्षद गीता ने इसकी जानकारी पूर्व मेयर अजय तिर्की को दी. जिसके बाद डॉ. अजय तिर्की रविवार रात को ही मौके पर पहुंचे. वे सड़क मरम्मत का कार्य देख भड़क गए. उन्होंने कहा, कांग्रेस के पार्षद वाले वार्डों में केवल गड्ढे भरने का काम हो रहा है. जबकि बीजेपी पार्षद वाले वार्डों में नई सड़क बन रही है. फिर उन्होंने तुरंत निगम के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदार से काम रोकने को कहा. जब उन्होंने काम रोकने से मना किया तो पूर्व मेयर गाली गलौज करने लगे. गलियां देते हुए उन्हें धमकी भी दी. उन्होंने कहा, रुक जाओ वर्ना बहुत मारूंगा. जिसके बाद ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी काम बंद कर चले गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

महापौर मंजूषा भगत ने क्या कहा

इस मामले पर नगर निगम के अधिकारियों ने कहा, यहाँ केवल गड्ढे भरने का काम स्वीकृत हुआ है. जिस वजह से गड्ढे भरे जा रहे थे. वहीँ, महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि पूर्व महापौर डॉ. तिर्की को कर्मचारियों को गाली नहीं देना चाहिए था. यह अशोभनीय है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story