Ambikapur News: नशे में धुत होकर घर पहुंचा ASI पति, तो महिला टीचर ने कर दी बेरहमी से पिटाई, बुरी तरह हुआ घायल
Ambikapur Teacher News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने अपने एएसआई पति की जमकर पिटाई (Ambikapur ASI News) कर दी.

Ambikapur Teacher News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला टीचर ने अपने एएसआई पति की जमकर पिटाई (Ambikapur ASI News) कर दी. महिला टीचर ने पति को इस कदर पीटा. कि वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके सिर, हाथ, गले और चेहरे कई जगहों पर गंभीर चोट आयी है.
टीचर ने एएसआई पति की पिटाई
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. महिला की पहचान प्रियंका प्रकाश के रूप में हुई है. जो अंबिकापुर के एक बड़े निजी स्कूल में शिक्षिका है. जबकि पति प्रशांत कुमार प्रकाश है. प्रशांत कुमार प्रकाश बलरामपुर SP कार्यालय के शिकायत शाखा में एएसआई के पद पर पदस्थ है.
क्या है मामला
शुक्रवार की रात टीचर प्रियंका प्रकाश ने अपने एएसआई पति की जमकर पिटाई कर दी. शुक्रवार की रात एएसआई प्रशांत कुमार प्रकाश शराब पीकर घर आया था. शराब के नशे में वह पत्नी और बेटी से विवाद करने लगा. इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी से भी मारपीट शुरू कर दी. इससे पत्नी को गुस्सा आ गया. जिसके बाद उसने पति की पिटाई कर दी. टीचर ने एएसआई पति को खूब पीटा. जिससे बुरी तरह घायल हो गया. उसके सिर, हाथ, गले और चेहरे कई जगहों पर गंभीर चोट आयी है.
नशे में पत्नी और बेटी से मारपीट करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक़, एएसआई प्रशांत कुमार प्रकाश हमेशा नशे की हालत में पत्नी और बेटी से मारपीट करता है. जिससे तंग आकर इस बार पत्नी ने पिटाई कर दी. वहीं इस मामले में प्रशांत कुमार प्रकाश का कहना है उसने पत्नी को गोल्ड ज्वेलरी नहीं दिलाया तो पत्नी ने उससे विवाद किया और फिर सोते वक्त उससे मारपीट की. जबकि पत्नी का कहना है रोज के विवाद के कारण यह सब हुआ है.
बताया जा रहा है एएसआई प्रशांत कुमार प्रकाश को पिता हेमंत प्रकाश के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है. इस पर पहले से शराबखोरी के आरोप लग चुके है. सरगुजा आईजी के कार्यालय में पदस्थ रहने के दौरान उसपर शराबखोरी के आरोप लगे थे. जिसके बाद हटाकर बलरामपुर भेजा गया. फ़िलहाल यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
