Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: लूट और अपहरण की कहानी निकली झूठी, ट्यूशन से लौटने पर देर हुआ तो रची साजिश...

Ambikapur News: नाबालिक के साथ लूट और अपहरण की कहानी झूठी निकली है। नाबालिग ने 6 लोगों के द्वारा अपहरण करने और बाइक लूट कर जंगल में छोड़ देने की कहानी बताई थी। जांच में पता चला कि नाबालिग कोचिंग के बहाने धरमजयगढ़ चला गया था। वहां से वापस लौटने में देर होने पर परिजनों की डांट के डर से लूट की झूठी कहानी रच दी।

Ambikapur News: लूट और अपहरण की कहानी निकली झूठी, ट्यूशन से लौटने पर देर हुआ तो रची साजिश...
X
By Radhakishan Sharma

Ambikapur News: सरगुजा। सीतापुर क्षेत्र में नाबालिग के साथ लूट और अपहरण की घटना फर्जी निकली। मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि नाबालिग ने घर देर से पहुंचने के डर से यह झूठी कहानी गढ़ी थी। एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम, सीतापुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की सच्चाई का खुलासा किया।

एसएसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि छह अक्टूबर को एक नाबालिग अपने घर से सुबह सात बजे मोटरसाइकिल से ट्यूशन के लिए निकला था। करीब 11 बजे उसने चिखलीपानी के पास एक ट्रैक्टर चालक से मोबाइल लेकर पिता को फोन किया और अपने साथ लूट व अपहरण की बात बताई। बालक ने बताया कि छह लोगों ने उसका अपहरण कर मोटरसाइकिल लूट ली और जंगल में छोड़कर भाग गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी अग्रवाल ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में नाबालिग स्वयं घटनास्थल की ओर जाता दिखा। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए और संदिग्ध वाहनों की पहचान कर महाराष्ट्र से संबंधित एक पिकअप वाहन का पता लगाया। ड्राइवर और मालिक से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि वह वाहन घटना के समय सीतापुर होते हुए उड़ीसा की ओर जा रहा था और रास्ते में कहीं नहीं रुका था। जब नाबालिग के बयान बार-बार बदलने लगे तो पुलिस को संदेह हुआ। परिजनों के सामने पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर 64 लाख रुपये की लॉटरी निकलने की बात कही थी। धर्मजयगढ़ बुलाए जाने पर वह ट्यूशन के बहाने वहां चला गया। जब फोन बंद मिला और घर लौटने में देर हो गई, तो उसने डर के मारे अपहरण और लूट की झूठी कहानी बना ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लुडेंग मार्ग के पास से मोटरसाइकिल और स्कूल बैग बरामद कर लिए।

टीम में ये रहे शामिल

अपहरण और लूट की कहानी को सुलझाने वाली टीम में सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चन्द्रा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर, एसआई रघुनाथ राम भगत, एएसआई अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक नीरज पाण्डेय, आरक्षक मनीष सिंह, अशोक यादव, अनुज जयसवाल, राकेश यादव शामिल रहे।

Next Story