Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड: जिला अस्पताल के जेल वार्ड से भर्ती हुए दो बंदी फरार, एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Ambikapur News:– जिला अस्पताल की जेल वार्ड से इलाज के लिए जेल से लाए गए दो कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने प्रधान आरक्षक और आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

Ambikapur News: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड: जिला अस्पताल के जेल वार्ड से भर्ती हुए दो बंदी फरार, एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
X
By Radhakishan Sharma

Ambikapur अंबिकापुर। जिला अस्पताल की जेल वार्ड से दो कैदी फरार हो गए दोनों कैदियों को इलाज के लिए जेल से लाकर भर्ती करवाया गया था इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर दोनों कैदी फरार हो गए घटना के बाद नाराज एसएसपी ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल सूरजपुर से कैदी पवन पाटिल और केंद्रीय जेल अंबिकापुर से कैदी रितेश सारथी को तबीयत खराब होने पर अंबिकापुर जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती करवाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार रितेश सारथी लखनपुर थाना क्षेत्र के आंधला गांव का निवासी है। उसे पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि पवन पाटिल झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम जमडी का निवासी था। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। तबीयत खराब होने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

दीपावली की रात 3:00 बजे दोनों कैदी मौका देखकर सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी जब पुलिस विभाग को लगी तो जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से ले सुरक्षा ड्यूटी में लगे दो पुलिसकर्मियो प्रधान आरक्षक क्रमांक 255 इसदोर एक्का और आरक्षक क्रमांक 856 सनेश बखल को निलंबित कर दिया है। वही फरार हुए कैदियों की तलाश जारी है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story