Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: IPL मैच में सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार, वाट्सएप पर लिंक भेजकर होता था पूरा खेल, रूपए गिनने की मशीन, भारी मात्रा में कैश जब्त

Ambikapur News: आरोपी युवक सट्टा संचालित करने वाली महिला के कहने पर वाट्सएप पर लिंक भेजकर सट्टा खिलाता था। साथ ही सट्टे की रकम इकठ्ठा करने का काम भी करता था।

Ambikapur News: IPL मैच में सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार, वाट्सएप पर लिंक भेजकर होता था पूरा खेल, रूपए गिनने की मशीन, भारी मात्रा में कैश जब्त
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Ambikapur News अंबिकापुर। ओपरेशन विश्वास के तहत सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी युवक सट्टा संचालित करने वाली महिला के कहने पर वाट्सएप पर लिंक भेजकर सट्टा खिलाता था। साथ ही सट्टे की रकम इकठ्ठा करने का काम भी करता था। पुलिस ने पकड़े गये सटोरिये के कब्जे से 6 लाख 97 हजार नगदी ओए एक नोट गिनने की एक मशीन जब्त की है।

दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा सटोरियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में 4 मई कों पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों सूचना मिली कि आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटन्स व आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच पर रुपये पैसे का दाव लगाकर लाखोँ-करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए महामाया चौक, अम्बिकापुर रोड में रेड कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी मायापुर अम्बिकापुर होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि वह एजेंट के रूप मे कार्य कर सट्टा प‌ट्टी की रकम को लोगों से इकट्ठा कर इस मामले क़े मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का काम करता है। मामले की मुख्य महिला आरोपी रागिनी बर्नवाल उम्र 36 वर्ष साकिन दरिमा मोड़ अम्बिकापुर कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य मुख्य आरोपी वर्तमान मे फरार है, आरोपियों क़े निशानदेही पर अभी तक कुल 697000 रुपये नगद एवं 2 नग मोबाइल एवं नोट गिनने का मशीन 1 नग बरामद किया गया है।

मोबाइल में वाटसअप के माध्यम से स‌ट्टा प‌ट्टी खेलने लिंक भेजनें का काम महिला द्वारा किया जाता था। आरोपी विकास सोनी द्वारा केवल हार जीत का रकम शहर में घूम-घूमकर इक‌ट्ठा करता था। मुख्य आरोपियों द्वारा व्हाट्सअप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी। आरोपी विकास सोनी skyinplay.com का लिंक भेजकर सट्टा पट्टी खिलाता था। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 293/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी विकास सोनी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। मामले की अन्य आरोपिया रागिनी बर्नवाल कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्पूर्ण कार्रवाई मे थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक उपेंद्र सिंह, मंटू गुप्ता, अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, सुयश पैकरा, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story