Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में पांच आरोपी गिरफ्तार, फोन से अश्लील वीडियो किये थे अपलोड...

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर पुलिस ने नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Ambikapur News: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में पांच आरोपी गिरफ्तार, फोन से अश्लील वीडियो किये थे अपलोड...
X
By Sandeep Kumar

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर पुलिस ने नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनसीआरबी दिल्ली से मिली सूचना के बाद सरगुजा पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने अभियान ऑपरेशन विश्वास चलाया जा रहा है। इसी के तहत एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टिप लाइन के आधार पर सूचना मिली कि सरगुजा में अलग अलग इलाकों से बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये है। इस सूचना को संज्ञान लेते हुये एसपी विजय अग्रवाल ने सीतापुर, उदयपुर और लखनपुर थाने की पुलिस को जांच कर आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले आईपी एड्रेस के आधार पर पांच आरोपियों को पकड़ा गया। थाना सीतापुर मे 2 प्रकरण, थाना उदयपुर मे 2 प्रकरण एवं थाना लखनपुर मे 1 प्रकरण कुल 5 मामलो मे आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

नीचे देखें गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल्स

थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले के कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश कुमार सोनवानी उम्र 33 वर्ष साकि आमाटोली सीतापुर हाल मुकाम पेटला अमेरापारा सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/24 धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी धनप्यारी उम्र 35 वर्ष साकिन कोट जुनापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/24 धारा 67, 67(क) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन परसा बाजारपारा थाना उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/24 धारा 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना उदयपुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी मयंक सिंह उम्र 21वर्ष साकिन माझापारा उदयपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108/24 धारा 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी अतीश कुमार राजवाड़े उम्र 21 वर्ष साकिन सिरकोतंगा थाना लखनपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं, उपरोक्त मामलो मे कुल 05 आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भारत लाल साहू, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक रामबचन राम, आरक्षक पंकज देवांगन, देवेंद्र सिंह, दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े,संजय एक्का, अभिषेक राठौर, मनोहर पैकरा धनकेश्वर यादव शामिल रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story