Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ की छात्रा से गोवा में सामूहिक दुष्कर्म, अंबिकापुर से कार में अपहरण कर ले गये, फिर की हैवानियत...चार आरोपी गिरफ्तार

Ambikapur News: अंबिकापुर की छात्रा का अपहरण कर गोवा में दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है।

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ की छात्रा से गोवा में सामूहिक दुष्कर्म, अंबिकापुर से कार में अपहरण कर ले गये, फिर की हैवानियत...चार आरोपी गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की छात्रा का अपहरण कर गोवा में दुष्कर्म करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से तीन नग मोबाइल भी जब्त किया गया है।

दरअसल, 4 मई कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जनवरी 2024 को अपने हॉस्टल से बहन क़े घर जा रही थी, कि बीच रास्ते मे आरोपी शुभम, अंशु क़े मोबाइल से प्रार्थिया कों फ़ोन कर घर छोड़ देने की बात बोलते हुए एक्सयूवी कार मे बैठा लिए। बाद में प्रार्थिया देखी कि कार में 4 लोग मौजूद थे जिनमें से शुभम एवं अंशु उर्फ़ अनुराग प्रार्थिया क़े जानपहचान एवं रिस्तेदार है। जिनके साथ 2 अन्य युवक पुष्पराज, संजय भी थे। आरोपियों द्वारा प्रार्थिया कों कार मे बैठाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर कार में दुष्कर्म किया। प्रार्थिया कों जबरन कार मे बैठाकर गोवा ले गए। यहां सभी आरोपियों द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद 22 जनवरी को पीडिता को उसकी बहन क़े घर छोड़ दिए। इस शिकायत पर थाना गांधीनगर में धारा 323, 366, 506, 376 (डी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (1) शुभम उजेरिया उम्र 28 वर्ष (2) अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया उम्र 22 साल दोनों निवासी शिवपुर, बरदर थाना खड़गवां, जिला मनेन्द्रगढ (3) संजय चौधरी उम्र 27 साल सा० पोड़ीडीह, छापर थाना खडगवां, जिला मनेन्द्रगढ (4) पुष्पराज लकडा उम्र 19 साल सा० कुम्दा कॉलोनी, करमपुर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताये। आरोपियों कब्जे से 3 नग मोबाइल, एक्स.यू.वी. वाहन बरामद किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, प्रिया रानी, आरक्षक अशोक यादव, अतुल सिंह , सतीश चौहान , अनिल सिंह , ऋषभ सिंह , घनश्याम देवांगन , सत्यम सिंह शामिल रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story