Ambikapur News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, सम्बंधित अफसरों को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, सरगुजा की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

Ambikapur News
Ambikapur News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, सरगुजा की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा, वन मण्डलाधिकारी सरगुजा (प्रतिनिधि), जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अम्बिकापुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा, जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग अम्बिकापुर, उपसंचालक कृषि अम्बिकापुर, सहायक अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अम्बिकापुर, जिला प्रभारी क्रेडा अम्बिकापुर एवं कार्यपालन अभियंता तथा सदस्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अम्बिकापुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले के 569 ग्रामों में से 80 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं, जिनमें से 61 ग्राम “हर घर जल” प्रमाणित हो चुके हैं। जिले में स्वीकृत सोलर पंपों के विरुद्ध 549 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं। अब तक 185443 परिवारों में से 52622 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। शेष ग्रामों में कार्य प्रगतिरत हैं तथा जिन ग्रामों में जल स्त्रोत उपलब्ध नहीं हैं, वहां स्त्रोत निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
पीएम-जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी बसाहटों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री जनमन (PM-JANMAN) योजना के तहत पीवीटीजी (PVTG) चिन्हित बसाहटों में जल स्त्रोत निर्माण हेतु नलकूप खनन कार्य प्रारंभ करने, और जहां नलकूप असफल हो रहे हैं वहाँ वैकल्पिक जल स्त्रोत विकसित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, क्रेडा द्वारा आबंटित सोलर नलजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने एवं हर घर नल से जल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। पीवीटीजी बसाहटों के 86 ग्रामों में 188 हैण्डपंप स्थापना कार्य हेतु 276.36 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर मार्च 2026 तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
समूह एवं एकल ग्राम जल प्रदाय योजनाओं के प्रकरणों पर निर्णय
बैठक में समूह जल प्रदाय योजनाओं के समयवृद्धि प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। अनुबंध की शर्तों के अनुसार देवीटिकरा, पोंडीखुर्द-सलका एवं दरिमा-करजी समूह जल प्रदाय योजनाओं में नियमानुसार पेनाल्टी प्रस्तावित कर स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि खैरबार समूह जल प्रदाय योजना को इस अनुमोदन से अपवर्जित किया गया। सभी प्रकरण अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अम्बिकापुर मण्डल को भुगतान हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। एकल ग्राम जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत भी चलित देयकों के भुगतान हेतु समयवृद्धि प्रकरणों को नियमानुसार पेनाल्टी के साथ स्वीकृति प्रदान की गई।
लंबित देयकों का भुगतान एवं निविदाओं से संबंधित निर्णय
समिति द्वारा समूह एवं एकल ग्राम जल प्रदाय योजनाओं के देयकों का भुगतान स्वीकृत किया गया। साथ ही, यह पाया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम योजनाओं की 16 निविदाएँ 120 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक हो चुकी हैं। ठेकेदारों द्वारा अनुबंध नहीं करने पर अमानत राशि राजसात कर निविदाएँ निरस्त करते हुए पुनः निविदा आमंत्रित करने की अनुमति प्रदान की गई।
क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्वीकृति
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने यह निर्णय लिया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के सहयोग से जिले के सभी ग्राम पंचायतों के नव नियुक्त सरपंच, सचिव, पंप ऑपरेटर, वार्ड सदस्य एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) के एक-एक सदस्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रति प्रशिक्षण रू. 8000 की दर से 43 प्रशिक्षणों हेतु कुल 3,44,000 तथा प्रशिक्षण बैनर हेतु 3500 की स्वीकृति प्रदान की गई।
सपोर्ट मद एवं WQM&S मद के अंतर्गत आबंटन एवं भुगतान को स्वीकृति
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सपोर्ट मद एवं वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलांस (WQM&S) मद में आबंटन एवं भुगतान के प्रस्तावों को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।
अंत में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए मार्च 2026 तक जिले के सभी लक्षित ग्रामों में हर घर नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
