Ambikapur News: 78 लाख की ठगी, पहले दिखाता था दूसरे की जमीन, फिर फर्जी एग्रीमेंट दस्तावेज तैयार कर ऐसे करता था धोखाधड़ी, शातिर आरोपी गिरफ्तार
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में दूसरों की जमीन को दिखाकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने दंपति से करीब 78 लाख रूपये की ठगी की थी।

Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जमीन की फर्जी एग्रीमेंट दस्तावेज भू स्वामी के जानकारी के बगैर तैयार कर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है। आरोपी दूसरे की जमीन को दिखाकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी ने ऐसे ही पति-पत्नी से 78 लाख की ठगी की थी।
घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फोन बंद कर फरार चल रहा था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस को गिरफतार कर लिया है। आरोपी का नाम निकुंज गुप्ता है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
सत्तीपरा अंबिकापुर स्थित एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2020 में उसके पति एसईसीएल भटगांव से वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुये थे। महिला व उसके पति अम्बिकापुर के आसपास फार्म हाउस व मकान बनाने हेतु जमीन खोज रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात निकुंज गुप्ता से हुई। निकुंज गुप्ता दत्ता कॉलोनी अम्बिकापुर में रहता है। आरोपी के द्वारा महिला को रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे ले जाकर करीब पौने दस डिसमिल जमीन दिखाकर उक्त जमीन अनिल अग्रवाल का होना बताकर बोला कि भूमि स्वामी अनिल की बहन को कैंसर हो गया है जिसके ईलाज के लिये वह जमीन बेच रहा है।
रजिस्ट्री के नाम पर टालता रहा
जमीन का एग्रीमेंट महिला के नाम से कराकर रखने की बात कहकर झांसे में लिया और जमीन का सीधे रजिस्ट्री करा दूंगा बोला । उसके बाद जमीन विक्री हेतु 210000 रूपये प्रति डिसमिल के हिसाब से सौदा तय हुआ। इसके बाद अलग-अलग तिथी को एडवांस लेने लगा और रजिस्ट्री की बात को टालता रहा।
माह मार्च 2019 तक पीड़ित महिला के द्वारा आरोपी निंकुज गुप्ता को कुल 1705000 रूपये दे दिए, इसके बाद भी रजिस्ट्री नहीं करने पर आपत्ति व्यक्त करने पर वह भूमि स्वामी की बहन बहुत ज्यादा सिरियस है बोलकर रजिस्ट्री की बात को टालता रहा। निंकुज गुप्ता ने पीड़िता महिला को बताया कि टाईम आउट सिनेमा के सामने करीब 2 एकड़ 37 डिसमिल जमीन दो राजवाड़े भाई बेच रहे हैं। पीड़ित दंपति को वह जमीन को लेने के लिये राजी कर आरोपी ने अलग-अलग तारीखों में फिर से एडवांस लिया और रजिस्ट्री नहीं किया।
78 लाख की ठगी
आरोपी निकुंज गुप्ता के द्वारा जमीन विक्री कर झांसा देकर छल से 7897000 रूपये की ठगी की गई। मामले में अपराध 327 /2024 धारा 420, 467, 468, 471 भादंसं पंक्तिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना गाँधीनगर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। आरोपी निकुंज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया।
जाँच में अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवलकिशोर दुबे, साइबर सेल प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, बंधु सारथी, आरक्षक जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, राहुल केरकेट्टा, अमन पूरी, राहुल सिंह, महिला आरक्षक प्रिया रानी, सरस्वती सिंह, मोती केरकेट्टा, की सक्रीय भूमिका रही।
