Ambikapur Crime News: दो युवकों का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, आरोपियों ने ईंट-पत्थरों, डंडों और चाकू से मारा, पार्षद के बेटे समेत 7 गिरफ्तार
Ambikapur Crime News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. दो युवकों का अपहरण किया गया औफिर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की गयी. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में भाजपा पार्षद का बेटा और दो नाबालिग भी शामिल हैं.

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. दो युवकों का अपहरण किया गया औफिर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की गयी. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में भाजपा पार्षद का बेटा और दो नाबालिग भी शामिल हैं.
मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित छात्र राहुल सोनवानी (22) और उसके साथी शुभम रवि है. 15 दिसम्बर की रात्रि करीब 09:30 बजे पीड़ित छात्र राहुल सोनवानी अपने मित्रों के साथ बस स्टैण्ड मणिपुर में खड़ा था. तभी कारण पार्षद के बेटे और उसके साथी आये, फिर राहुल सोनवानी और उसके साथी शुभम रवि का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया.
इसके बाद आपसी विवाद को लेकर गाली-गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. उन्हें झाड़ियों में ले जाकर पीटा. आरोपियों ने मुक्कों, ईंट-पत्थरों, डंडों और चाकू दोनों को मारा और फरार हो गए. इसकी शिकायत थाना मणिपुर में की गयी. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
थाना मणिपुर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम मामले की जांच करने लगी और घटना स्थल की जाँच, CCTV फुटेज एवं पूछताछ पर आरोपियों की पहचान की गई. जिसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया. पुछछात में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल किया. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में भाजपा पार्षद का बेटा और दो नाबालिग भी शामिल हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में पार्षद का बेटे विशाल साहू पिता सूर्य प्रकाश साहू (27), राजा साहू उर्फ संजय (32), उदय साहू (22), रोशन सोनी (22), आकाश यादव (20) और दो नाबालिग शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
