Ambikapur Car Accident: शिक्षिका के बेटे सहित दो की मौत...रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो युवतियों सहित चार की हालत गंभीर
Ambikapur Car Accident: सरगुजा: प्रदेश में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले के अंबिकापुर में सड़क हादसा (Ambikapur Car Accident) हुआ है। यहां 6 लोगों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में शिक्षिका के बेटे सहित दो लोगों की मौत हो गई और दो युवतियों सहित 4 लोग घायल हो गए, जिन्हे अलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ambikapur Car Accident
Ambikapur Car Accident: सरगुजा: प्रदेश में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले के अंबिकापुर में सड़क हादसा (Ambikapur Car Accident) हुआ है। यहां 6 लोगों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में शिक्षिका के बेटे सहित दो लोगों की मौत हो गई और दो युवतियों सहित 4 लोग घायल हो गए, जिन्हे अलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां तेज रफ्तार और लापरवाही का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए,जिनमें से दो युवतियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।
पलटते ही कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, कार में शिक्षिका का बेटा विशाल तिर्की, अंजित कुजूर, निकिता कुजूर (सीतापुर), तारा कुजूर (बगीचा), आर्यन कुजूर और अनिमेष तिर्की सवार थे। शनिवार की रात ये सभी सेमरडांड से लौट रहे थे, तभी हर्राटिकरा मोड़ के पास कार अनियंत्रिक होकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
दो की मौत, दो युवती सहित चार घायल
वहीं इस हादसे में कार चला रहे विशाल तिर्की और अंजित कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निकिता कुजूर (सीतापुर) और तारा कुजूर (बगीचा) गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा आर्यन कुजूर और अनिमेष तिर्की को मामूली चोट आई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
