Begin typing your search above and press return to search.

अलायंस एयर के अलावा निजी विमानन कंपनियों के विकल्प पर समिति ने शुरू किया अभियान

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से उड़ानों को बढ़ाने के लिए अन्य एयरलाइन से संपर्क करने मुहिम की शुरुआत कर दी है। समिति के पदाधिकारियों ने इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधन से सार्थक बातचीत हुई । इंडिगो के पास सर्वाधिक 45 विमान जो बिलासपुर में छोटे रनवे पर उतर सकते हैं।

अलायंस एयर के अलावा निजी विमानन कंपनियों के विकल्प पर समिति ने शुरू किया अभियान
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने और बेहतर समय में अच्छी सुविधा के साथ नई उडाने प्रारंभ करने के लिए मुहिम प्रारंभ कर दी है। इस सिलसिले में समिति के प्रतिनिधियों ने सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन विभाग के प्रबंधकों से चर्चा की है और उन्हें बिलासपुर एयरपोर्ट से वर्तमान यात्रियों की जानकारी और भविष्य में मिलने वाले ट्रैफिक के बारे में अवगत कराया है।

काफी लंबे समय से हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति यह मांग कर रही थी कि बिलासा एयरपोर्ट को केवल सरकारी कंपनी अलायंस एयर के भरोसे ना छोड़ा जाए। ऐसे सभी एयरलाइंस जिनके पास 72 और 80 सीटर विमान है, जो बिलासपुर एयरपोर्ट के वर्तमान रनवे 1500 मीटर पर उड़ान संचालित कर सकते हैं, उन्हें ओपन टेंडर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आमंत्रित किया जाए। राज्य सरकार की ओर से कोई पहल न होने पर समिति ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि वह अपने स्तर पर विभिन्न निजी एयरलाइंस के प्रबंधकों से चर्चा करेगी और उन्हें बिलासपुर एयरपोर्ट से नई उडानें संचालित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इसी सिलसिले में समिति के सदस्यों ने इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन विभाग के प्रबंधक अभिषेक से इस मसले पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें यह अवगत कराया कि बिलासपुर से चलने वाली उड़ानों को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विशेष रूप से दिल्ली वाली उड़ान पर अक्सर भारी बुकिंग हो रही है । इसी तरह इंडिगो को यह भी बताया गया कि अलायंस एयर के द्वारा बिलासपुर हैदराबाद उड़ान को मंजूर करने के बाद भी विमान की कमी के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ है। बिलासपुर से दक्षिण भारत जाने के लिए हैदराबाद सीधी उड़ान की भारी मांग है। समिति के सदस्यों के द्वारा पिछले 6 महीने में बिलासपुर एयरपोर्ट से विभिन्न मार्गों पर आने और जाने वाले यात्रियों के आंकड़े भी इंडिगो के साथ साझा किया गया।

चर्चा के दौरान इंडिगो के प्रबंधक अभिषेक ने कहा कि राज्य सरकार अगर एयरक्राफ्ट में लगने वाले पेट्रोल पर वेट टैक्स में कुछ छूट देती है या जिस तरह अलायंस एयर को सीधी सब्सिडी दी जा रही है, उसी तरह का इंडिगो को मिले तो इंडिगो बिलासपुर एयरपोर्ट से नई उड़ानें चलाने के लिए आगे आएगा। समिति के सदस्यों द्वारा इंडिगो को यह भरोसा दिलाया गया कि एयरलाइंस के द्वारा चाही गई छूट या सहयोग के बारे में वह अपने स्तर पर भी राज्य सरकार के अधिकारियों से चर्चा करेंगे और साथ ही साथ राज्य सरकार से यह अनुरोध करेंगे कि वह इंडिगो के प्रबंधन को बैठक के लिए आमंत्रित करें।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा की राज्य सरकार विभिन्न निजी एयरलाइंस को एक एयरलाइंस मीट के माध्यम से अगर बिलासपुर में बुलाती है तो वहां न केवल बिलासपुर बल्कि जगदलपुर और अंबिकापुर से भी नहीं उड़ते संचालित करने के लिए किस तरह का सहयोग यह एयरलाइंस कंपनियां चाहती हैं उसे पर खुली चर्चा हो सकेगी और नीति और नियमों के अंतर्गत उन्हें या मदद कर नहीं उड़ते प्रारंभ की जा सकती है। समिति ने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारे इस तरह से नए तरीके अपना कर अपने यहां नई उड़ानों को प्रोत्साहन दे रही हैं वैसा ही छत्तीसगढ़ सरकार को भी करना चाहिए।

Next Story