Begin typing your search above and press return to search.

AIR India: एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली की उड़ाने रद्द, इस वजह से एयरलाइन ने लिया फैसला, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें यह खबर

AIR India: एयर इंडिया ने दिल्ली से संचालित कुछ फ्लाइट्स को 26 जनवरी तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इनमें दिल्ली से रायपुर-दिल्ली सेक्टर की सुबह की नियमित उड़ान एआई 1718 भी शामिल है।

AIR India: एयर इंडिया की रायपुर-दिल्ली की उड़ाने रद्द, इस वजह से एयरलाइन ने लिया फैसला, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें यह खबर
X
By Sandeep Kumar

AIR India: रायपुर। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए टेंशन देने वाली खबर है। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुये दिल्ली से संचालित होने वाली कुछ विमान सेवाओं को 26 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इसमें दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर की सुबह संचालित होने वाली एक नियमित उड़ान भी शामिल है।

जानिए क्यों है उड़ाने रद्द

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहती है। सुरक्षा को देखते दिल्ली से संचालित कुछ उड़ानों को 26 जनवरी तक रदद कर दिया गया है। उड़ान रदद होने से दिल्ली से रायपुर और रायपुर से दिल्ली के बीच चलने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एलरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की हैं कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।

अमेरिका में 'विंटर स्टॉर्म' से कोहराम, Air India ने रद्द कीं फ्लाइट्स

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने चेतावनी जारी की है कि अमेरिका का ईस्ट कोस्ट रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और खतरनाक ठंड का सामना कर सकता है। अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में सीवियर विंटर स्टॉर्म का फोरकास्ट जारी किया गया है।

अमेरिका में भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म को देखते हुए एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट 25 जनवरी और 26 जनवरी के लिए रद्द कर दी हैं। इसके चलते न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में हेवी स्नोफॉल होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्नोस्टॉर्म रविवार तड़के से लेकर सोमवार तक जारी रह सकता है, जिससे स्‍थानीय जनजीवन के साथ-साथ एयर ट्रैफिक पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story