Agra-Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 35 से अधिक घायल, छत्तीसगढ़ के है सभी यात्री
Agra-Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. हादसे में बच्चे समेत दो की मौत हो गयी
Agra-Lucknow Expressway Accident: फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. हादसे में बच्चे समेत दो की मौत हो गयी. जबकि 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. ये लोग वैष्णों देवी के दर्शन करके छत्तीसगढ़ लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया है.
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस पलटी
जानकारी के मुताबिक, घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई है. बस में लगभग 65 यात्री सवार थे. सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले है. शुक्रवार रात करीब एक बजे वृंदावन से दर्शन कर प्रयागराज होते हुए श्रद्धालु छत्तीसगढ़ लौट रहे थे. इस बीच शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे बस ड्राइवर को झपकी आ गयी. जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे नीच गिर गयी.
2 की मौत, 35 से ज्यादा घायल
हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. घटना की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. बस में सवार सभी यात्री को बाहर निकला गया और संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस हादसे में इलाज के दौरान बच्चे समेत दो की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महिला 20 वर्षीय अंशु, सात वर्षीय अमित के रूप में हुई है. हादसे में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. जिनका इलाज जारी है. वहीँ कुछ की हालत गंभीर है. जिन्हे इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है.
वैष्णो देवी का दर्शन कर लौट रहे थे
नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर को नींद आ गयी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. सभी लोग छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले रहने वाले है. 28 मई को करीब 65 यात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे. वहां से वृंदावन गये थे. वृंदावन में दर्शन करके शुक्रवार को प्रयागराज होते हुए अपने घर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे. फिलहाल घटना की जांच जारी है.