Begin typing your search above and press return to search.

Advocate General Resignation: महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने दिया इस्तीफा, पढ़िये राज्यपाल को पत्र में क्या लिखा...

Advocate General Resignation: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. पत्र में लिखा है कि मैं महाधिवक्ता के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ।

Advocate General Resignation: महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने दिया इस्तीफा, पढ़िये राज्यपाल को पत्र में क्या लिखा...
X
By Gopal Rao

Advocate General Resignation: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. पत्र में लिखा है कि मैं महाधिवक्ता के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ। मैं माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ।

जैसा भी हो, मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला।

इसके साथ ही मैं महामहिम का अत्यंत आभारी हूँ कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया तथा मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का भी आभारी हूँ जिन्होंने महाधिवक्ता के पद पर मेरी नियुक्ति के लिए माननीय राज्यपाल से सिफारिश की।




Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story