Begin typing your search above and press return to search.

CG नियुक्ति का विज्ञापन: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो सूचना आयुक्तों क़े लिए निकाला विज्ञापन, देखिये GAD का आदेश

Advertisement for CG appointment: छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में दो सूचना आयुक्तो की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. सामान्य प्रशासन विभाग से आज इसे हरी झंडी मिल गई.

CG नियुक्ति का विज्ञापन: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो सूचना आयुक्तों क़े लिए निकाला विज्ञापन, देखिये GAD का आदेश
X
By Sandeep Kumar

Advertisement for CG appointment: रायपुर. मुख्य सूचना आयुक्त CIC की नियुक्ति से पहले विष्णुदेव सरकार ने दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति क़े लिए विज्ञापन निकालने की मंजूरी दे दी है.

बता दें, राज्य सूचना आयोग में इस समय मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सूचना आयुक्त का एक पद खाली है. मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. सरकार ने ACS मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में सर्च कमेटी गठित कर दी है.

सर्च कमेटी आवेदनों की छंटनी कर एक पेनल तैयार करेगी. फिर चयन कमेटी उसमें से एक नाम फाइनल करेगी. समझा जाता है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किसी दिन चयन समिति की बैठक हो जाएगी. तीन सदस्ययी कमेटी में मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा नमित मंत्री शामिल होते हैँ.

बहरहाल, सूचना आयुक्त क़े दो पद के विज्ञापन में एक पद वर्तमान सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ला का पद है. नरेंद्र अगले मई में रिटायर होंगे. सो, दोनों पदों पर एक साथ नियुक्ति हो जाए, इसलिए पहले से विज्ञापन निकाल दिया है.

CIC के साथ नियुक्ति

दो सूचना आयुक्तो क़े लिए 5 मार्च से 19 मार्च 2025 तक आवेदन मंगाया गया है. इस बात की भी सम्भावना है कि CIC के साथ ही दोनों सूचना आयुक्तो की नियुक्ति हो जाए.

देखिये सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश... अप्लाई करने की क़्या शर्ते और उसका लास्ट डेट क़्या है....











Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story