Begin typing your search above and press return to search.

ACB traip In Lokpal: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकपाल को पकड़ा, भ्रष्टाचार की जांच करने वाले अफसर खुद नपे भ्रष्टाचार में

ACB traip In Lokpal: गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडे को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। कार्यक्रम अधिकारी से भ्रष्टाचार के एक मामले में लोकपाल ने रिश्वत मांगी थी।

ACB traip In Lokpal: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकपाल को पकड़ा, भ्रष्टाचार की जांच करने वाले अफसर खुद नपे भ्रष्टाचार में
X
By Sandeep Kumar

GPM जीपीएम। भ्रष्टाचार की जांच करने वाले जनपद पंचायत के लोकपाल खुद भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हो गए हैं। ककरामा अधिकारी से रिश्वतखोरी के मामले में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रेप किया है।

मामले में पीड़ित गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा)की शिकायत पर यह बड़ी कार्यवाही की गई है, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मनरेगा के लोकपाल वेद प्रकाश पांडे को 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मामले में गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी उनकी एक भ्रष्टाचार के मामले में मनरेगा लोकपाल वेद प्रकाश पांडे के द्वारा उनसे रिश्वत मांगा जा रहा है जिसकी शिकायत के बाद एसीबी की दस सदस्यीय टीम बिलासपुर से आज जीपीएम पहुंची थी। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जिला पंचायत के लोकपाल मनरेगा के कार्यालय में दबिश दी। और लोकपाल को मनरेगा कार्यालय में 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

बता दे भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 12.09.24 को एसीबी इकाई बिलासपुर को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 4.9..24को जनपद पंचायत गौरेला में पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके क्षेत्राधिकार के ग्राम पंचायत कुड़कई में मनरेगा योजना के अंर्तगत बने अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अनियमितता के संबंध में लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय द्वारा जांच की जा रही है और जांच को नस्तीबद्ध करने के लिए आरोपी उससे 25000रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहा है।

वह उसे रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई जाकर आज प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000रुपए सहित आरोपी को देने हेतु भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा मधुबन कॉलोनी गौरेला जाने वाली रोड में स्थित एटीएम के पास आरोपी को रिश्वत रकम देने का प्रयास करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के चारपहिया वहां के भीतर में बैठकर रिश्वती रकम 25000रुपए को लिया गया।।उसी समय पहले से जाल बिछाए एसीबी की टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया ।पकड़े गए आरोपी वेद प्रकाश पांडेय पिता भुवन लाल पांडेय उम्र 51 वर्ष से रिश्वत की रकम 25000रुपए बरामद की जाकर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story