Begin typing your search above and press return to search.

ACB Raid in CG: छापा ब्रेकिंग: RI प्रमोशन घोटाले में राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अफसर के घर ACB की रेड

ACB Raid in CG: ACB ने प्रशासनिक सेवा की महिला अफसर प्रेमलता पद्माकर के घर रेड मारी है। प्रेमलता पद्माकर 2014 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर हैं। वर्तमान में वह बेमेतरा जिला पंचायत की सीईओ हैं। बुधवार तड़के बेमेतरा स्थित सरकारी निवास में छापा मारा गया है। प्रेमलता उपायुक्त भू अभिलेख के पद पर रही हैं। एसीबी की रेड को आरआई प्रमोशन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है।

ACB Raid in CG: छापा ब्रेकिंग: RI प्रमोशन घोटाले में राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अफसर के घर ACB की रेड
X
By Radhakishan Sharma

ACB Raid in CG: बेमेतरा एसीबी ने बुधवार को तड़के बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर के बेमेतरा स्थित शासकीय आवास पर दबिश दी है। वह 2014 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर हैं। प्रेमलता पद्माकर को जिला पंचायत सीईओ के लिए आवंटित सरकारी निवास पर एसीबी की टीम जांच कर रही है। जांच अभी जारी है।

प्रेमलता पद्माकर सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा के पद पर पदस्थ हैं। 6 माह पहले ही उनकी पदस्थापना यहां हुई है। उन्हें न्यू सर्किट हाउस के पीछे अफसर कॉलोनी में बंगला आवंटित हुआ है। आज सुबह से यहां एसीबी की टीम जांच के लिए पहुंची है। टीम में शामिल अफसर बंगले की तलाशी लेकर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। वही रेड कार्रवाई के दौरान बेमेतरा पुलिस को भी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह छापा आरआई भर्ती पदोन्नति घोटाले के संबंध में मारा गया है। पटवारी से आरआई बनाने के लिए हुए विभागीय पदोन्नति परीक्षा में जमकर धांधली की गई थी। एक ही जगह पर पटवारियों को बैठकर क्वेश्चन पेपर सॉल्व करवाए गए थे। एक ही परिवार से 22 लोगों का आरआई में चयन हुआ था। NPG ने लगातार खबर प्रकाशित कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। एनपीजी को दबाव में लाने लगातार कई धमकी भरे मेल और मानहानि के नोटिस भी जारी किए गए थे। पर तथ्यों के साथ एनपीजी खबर प्रकाशित करता रहा। जिसके बाद सरकार ने आरआई पदोन्नति घोटाले में जांच की घोषणा कर एसीबी को जांच सौंप दी।

आज जांच के क्रम में एसीबी ने प्रदेश के दर्जन भर ठिकानों में छापा मारा। जिसमें राजस्व विभाग के अफसर,कर्मचारी और प्रश्न पत्र छापने वाले प्रिंटर्स हैं। प्रेमलता पद्माकर जिला पंचायत सीईओ बनने से पहले उपायुक्त भू अभिलेख रही हैं। इसी कार्यालय से आरआई भर्ती की प्रक्रिया संपन्न होती है। इसलिए उनके भी निवास पर जांच की जा रही है।

क्या है प्रमोशन घोटाला

छत्तीसगढ़ में पटवारी से आरआई बनाने का खेल आरगेनाइज ढंग से अंजाम दिया गया। इसका समय आचार संहिता को चुना गया। 2018 के विधानसभा के चुनाव के समय भी इसी तरह पटवारी से आरआई प्रमोशन में बड़ा खेल किया गया था। और इस खेल के शातिर लोगों ने 2023 के विधानसभा चुनाव के समय प्रक्रिया शुरू की और नई सरकार जब स्टेबल होने के प्रॉसेज में थी, परीक्षा लेकर भर्ती कर लिया गया।

राजस्व विभाग ने परीक्षा से पहले पटवारियों को एक जगह बिठाकर उनसे प्रश्नपत्र साल्व कराया गया। आरोप है कि राजस्व विभाग के अफसरों ने 10-10 लाख लेकर पटवारियों को रेवेन्यू इंस्पेक्टर बना दिया। सबसे गंभीर अरोप यह है कि परीक्षा से पहले पेपर लीक किया गया और जिन लोगों से पैसा लिया गया था, उन्हें एक जगह बिठाकर पेपर हल कराया गया।

Next Story