Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir News: पुलिस की वर्दी में चोर! आरक्षक निकला गिरोह का मास्टरमाइंड, एसपी ने किया बर्खास्त

पुलिस ने बीते दिनों अंतर जिला बिल्डिंग मटेरियल गिरोह का खुलासा कर 8 आरोपियों को जेल भेजा था। पुलिस जांच में जानकारी मिली कि आरक्षक शशिकांत कश्यप ही गिरोह का सरगना है। आरक्षक का इस तरह तीन-तीन चोरी की घटनाओं में सम्मिलित होना विभागीय व्यवस्था एवं नियमों के विपरीत आचरण को प्रदर्शित करना पाए जाने पर एसपी ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

फाइल फोटो
X

Janjgir News: पुलिस की वर्दी में चोर! आरक्षक निकला गिरोह का मास्टरमाइंड, एसपी ने किया बर्खास्त

By Radhakishan Sharma

जांजगीरl तीन अलग-अलग चोरियों के मामले में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर 23 मई को आरक्षक शशिकांत कश्यप को जेल भेजा गया था। अब गिरोह बनाकर संगठित अपराध को अंजाम देने के चलते एसपी विजय पांडेय ने आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

चोर गिरोह के सरगना आरक्षक को एसपी ने किया बर्खास्त-

शशिकांत कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी जिला जांजगीर चांपा जांजगीर पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वह जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 भाटापारा का रहने वाला है । वही वह घर बनवा रहा है। घर बनवाने के लिए उसने नाबालिगों और अन्य साथियों के साथ चोर गिरोह बना लिया था। पुलिस लाइन में पदस्थापन होने के चलते उसकी नाइट ड्यूटी नहीं लगती थी और इसी का फायदा उठाकर वह बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों में सुनियोजित ढंग से रात को बिल्डिंग मटेरियल की चोरी करवाता था। अलग अलग दुकानों से छड़,सीमेंट ग्रेनाइट पत्थर,टाइल्स आदि की चोरी करवा उसे घर बनवाने में इस्तेमाल कर रहा था। चोरी का कुछ हिस्सा अपने साथियों को दे देता था बाकी खुद रख लेता था। 18–19 मई की दरमियानी रात हनी अग्रवाल ने चांपा थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि घटोली चौक स्थित उसकी दुकान में अज्ञात चोरों ने बिल्डिंग मटेरियल की चोरी की है। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज से जांच की तो पूरे गिरोह का भांडाफोड़ हुआ।

आरक्षक,चार नाबालिगों समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए बिल्डिंग मटेरियल जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया। आरक्षक के खिलाफ चांपा थाना में दो और कोतवाली थाना में एक चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। चोरी जैसे आपराधिक प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर आरक्षक को बर्खास्त किया गया है। एसपी विजय पाण्डेय ने अपने आदेश में लिखा है कि आरक्षक शशिकांत कश्यप को चोरी के मामले में संलिप्त पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर 23 मई को जेल भेजा गया है। आरक्षक द्वारा पुलिस बल में रहते हुए इस तरह से चोरी की घटना को एक संगठित गिरोह की तरह कार्य करते हुए अंजाम देना किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है। आरक्षक का इस तरह से तीन-तीन चोरी जैसी घटना में सम्मिलित होना विभागीय व्यवस्था एवं नियमों के विपरीत आचरण को प्रदर्शित करता है। जिसके चलते उसे सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।

Next Story