Begin typing your search above and press return to search.

DSP Kalpana Verma: खूबसूरत DSP के प्यार में कंगाल हुआ कारोबारी... ढाई करोड़ कैश, लग्जरी कार, डायमण्ड रिंग हड़पने का आरोप, अब न्याय के लिए लगा रहा थाने के चक्कर

DSP Kalpana Verma: छत्तीसगढ़ में महिला डीएसपी पर रिश्वतखोरी, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का सनसनीखेज आरोप लगा है। राजधानी के एक कारोबारी ने यह आरोप लगाया है। कारोबारी ने डीएसपी के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी हैं और मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

DSP Kalpana Verma: खूबसूरत DSP के प्यार में कंगाल हुआ कारोबारी... ढाई करोड़ कैश, लग्जरी कार, डायमण्ड रिंग हड़पने का आरोप, अब न्याय के लिए लगा रहा थाने के चक्कर
X
By Sandeep Kumar

DSP Kalpana Verma: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चर्चित मामला सामने आया है। शहर के होटल कारोबारी ने महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी कर ढाई करोड़, महंगी गाड़ी व कीमती गहने हड़पने का आरोप लगाया है। बिजनेसमैन ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है। साथ ही मामले में जांच कर डीएसपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित कारोबारी ने मीडिया में दिये बयान में यह भी कहा कि अगर उसकी शिकायत पर जांच नहीं होगी तो वह इसकी शिकायत एसपी, आईजी और डीजीपी से करेंगे।

जानिए क्या है डीएसपी कल्पना वर्मा ब्लैकमेलिंग मामला

शिकायतकर्ता होटल कारोबारी का नाम दीपक टंडन है। वहीं, महिला डीएसपी का नाम कल्पना वर्मा है और वर्तमान में दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं। कारोबारी दीपक टंडन की थाने में दी शिकायत के मुताबिक, साल 2021 में डीएसपी कल्पना वर्मा से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच धीरे धीरे बातचीत होने लगी। कारोबारी डीएसपी के प्यार में पागल होगर महंगे तोहफे देने लगा।

ढाई करोड़ से अधिक की नगदी डीएसपी को दी

कारोबारी ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि ऐसे ही कुछ सालों में करीब ढाई करोड़ से अधिक की नगदी डीएसपी को दी थी। इतना ही नहीं महंगी गाड़ी, कीमती ज्वेलरी और एक होटल भी डीएसपी के भाई के नाम करा दिया था। ऐसा ही करीब चार सालों तक चलता रहा।

जेल भेजने की धमकी

कारोबारी के मुताबिक, डीएसपी भी शादी की बात कर उन पर पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाने लगी। पीड़ित ने जब पत्नी से तलाक लेने से इंकार किया तो डीएसपी ने भी धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी। इस बात का जब कारोबारी को पता चला तो उन्होंने डीएसपी से तमाम दी हुई चीजें वापस मांगी। कारोबारी ने आरोप लगाया है कि डीएसपी ने नगदी, कार, होटल और ज्वेलरी देने से मना कर दिया और जेल भेजने की धमकी देने लगी।

कारोबारी ने अब इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई है। साथ ही डीएसपी के साथ बातचीत के व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री और कुछ फोटो व सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं। साथ ही मामले में जांच कर डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डीएसपी कल्पना वर्मा ने आरोपों को बताया गलत

वहीं, डीएसपी कल्पना वर्मा ने मीडिया से बातचीत में खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी कल्पना वर्मा ने कहा है कि वह इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगी और मानहानि का केस करेंगी...

जानिए कौन है डीएसपी कल्पना वर्मा

कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा की 2016-17 बैच की अधिकारी हैं। कल्पना वर्मा रायपुर में माना सीएसपी, एटीएस में पदस्थ रह चुकीं हैं। वहीं, वर्तमान में उनकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा जिले में हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story