रायपुर,24 अप्रैल 2020। संपादक अर्नब गोस्वामी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नोटिस जारी कर आगामी पाँच मई को सिविल लाईंस थाने तलब किया है। संपादक अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ समूचे छत्तीसगढ़ में अपराध दर्ज किए गए हैं। उनके ख़िलाफ़ पहला अपराध स्थानीय सिविल लाईंस थाने में दर्ज किया गया था।
यह नोटिस उसी सिविल लाईंस थाने से जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि, अर्नब गोस्वामी 16 अप्रैल को राहुल गांधी के संबंध में प्रसारित खबर और 21 अप्रैल को श्रीमती सोनिया गाँधी के संबंध में प्रसारित खबर की तथ्यात्मक जानकारी सुसंगत दस्तावेज के साथ आगामी पाँच मई को प्रस्तुत करें।
अपराध क्रमांक 176/2020 और अपराध क्रमांक 177/2020,छत्तीसगढ़ में संपादक अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ जो पहली दो FIR हुई, ये उनके क्राईम नंबर हैं।
संपादक अर्नब गोस्वामी अपने ख़िलाफ़ विभिन्न राज्यों में दर्ज किए गए अपराधिक मामलों को लेकर सुको पहुँचे हैं.. क़रीब साढ़े दस बजे अर्नव की याचिका पर सुको सुनवाई करेगी।
Related Posts
Spread the love