Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर जारी किया दिशा निर्देश….तीन जिलों में लॉकडाउन रहेगा जारी… बाकी जिलों में इन शर्तों के साथ लॉकडाउन हटाया गया…पढ़िये..

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर जारी किया दिशा निर्देश….तीन जिलों में लॉकडाउन रहेगा जारी… बाकी जिलों में इन शर्तों के साथ लॉकडाउन हटाया गया…पढ़िये..
X
By NPG News

रायपुर 31 मई 2021। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने तीन जिलों ने लॉकडाउन को जारी रखने का निर्देश दिया है। रायगढ़, जांजगीर और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन अभी जारी रहेगा। इन तीनों जिलों में पॉजेटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ज्यादा है। हालांकि इन जिलों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी जायेगी। 6 बजे तक सभी दुकानें बंद करनी होगी। वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

वहीं जिन जिलों में पॉजेटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, वहां लॉकडाउन हटा लिया गया है। हालांकि उन जिलों में कुछ चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जंगल सफारी आदि बंद रहेंगे। चौपाटी भी नहीं खुलेगा। इन जिलों में सुबह अपने सहुलियत के हिसाब से दुकानें खुलेगी, लेकिन शाम 6 बजे तक सभी दुकानों को बंद करना होगा। शाम 6 बजे से रात 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। होटल, क्लब, बार को 10 बजे तक खोलने की छूट होगी।

शादी में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। लेकिन होटल, मैरिज हॉल में 50 फीसदी क्षमता के ही लोग शामिल हो सकेंगे। दफ्तरों में ग्रेड वन और ग्रेड टू के अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति होगी, जबकि बाकी के कर्मचारी 50 प्रतिशत ही आयेंगे।

Next Story