Begin typing your search above and press return to search.

छग बीजेपी सह प्रभारी नितिन बने पीडब्ल्यूडी मंत्री …… शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी…. शपथ के बाद मंत्रियों में विभाग का बंटवारा

छग बीजेपी सह प्रभारी नितिन बने पीडब्ल्यूडी मंत्री …… शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी…. शपथ के बाद मंत्रियों में विभाग का बंटवारा
X
By NPG News

पटना/रायपुर 9 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन बिहार सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाये गये हैं। वहीं शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री बनाया गया है। नीतीश कुमार की कैबिनेट का आज विस्तार किया गया। बीजेपी और जडयू के 17 विधायकों ने आज शपथ ली। शपथ के बाद अब मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी हो गया है। बीजेपी की ओर से विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाने के बाद अब उन्हें उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय झा को जल संसाधन और सूचना-जनसंपर्क तो वहीं सम्राट चौधरी को पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बिहार के नए मंत्रियों को मिले विभाग, शाहनवाज हुसैन बने उद्योग मंत्री, संजय झा को मिली ये जिम्मेदारी

बीजेपी-जेडीयू के ये 17 नेता बने मंत्री

बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू को मंत्री बनाया गया है. इधर, जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

बिहार के नए मंत्रियों को मिले विभाग, शाहनवाज हुसैन बने उद्योग मंत्री, संजय झा को मिली ये जिम्मेदारी

इस मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है. नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में मंत्री बने मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलबाजी चल रही थी. बीजेपी और जेडीयू में इसको लेकर खींचतान भी खूब चली. विपक्ष ने भी इसे लेकर सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा था.

Next Story