Begin typing your search above and press return to search.

भारी बारिश की चेतवानी: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, राजधानी सहित इन जिलों में होगी जोरदार बारिश…. जानिए 1 जून से 22 जून तक कितनी रिकॉर्ड की गई बारिश

भारी बारिश की चेतवानी: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, राजधानी सहित इन जिलों में होगी जोरदार बारिश…. जानिए 1 जून से 22 जून तक कितनी रिकॉर्ड की गई बारिश
X
By NPG News

रायपुर 22 जून 2020। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे के लिए तेज आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों पहले तक भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों का हाल बेहाल था, लेकिन कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। छत्तीसगढ़ में मानसून समय से पहले आया है वहीं इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने की आशंका भी जताई जा रही है। अब तक 173.7 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है, जो 80 मिमी अधिक है। इन आंकड़ों में अंदाजा लगाया जा सकता है भले ही गर्मी कम पढ़ी होगी, मगर बारिश अच्छी होगी।

रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर तटीय ओडिशा तक 2.1 किमी ऊंचाई तक होगी। चक्रवार्ती घेरा अंदरूनी ओडिशा और एक चक्रवार्ती घेरा उत्तर प्रदेश के ऊपर 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है , इसके चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति बारिश का पूर्वानुमान है।

साथ ही मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर और राजनांदगांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर में ही बीते 24 घंटों के दौरान 22.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट और नमी बढ़ गई है। ऐसी स्थित अभी तीन दिन और बनी रहेगी। फिलहाल, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

1 जून से 22 जून अब तक रिकॉर्ड की गई बारिश

जिला वर्षा (मिमी) जिला वर्षा (मिमी)
रायपुर 123.8 सुकमा 211.3
राजनांदगांव 215.9 बालोद 205.8
सरगुजा 155.7 बलौदाबाजार 129.5
बलरामपुर 197.6 बस्तर 208.6
बीजापुर 237 बिलासपुर 189.9
दंतेवाड़ा 250.8 धमतरी 236.8
दुर्ग 160.3 गरियाबंद 204.7
जशपुर 276 कांकेर 215.3
कोंडागांव 290.4 कोरबा 341.9
कोरिया 199.6 महासमुंद 242.3
नारायणपुर 232 रायगढ़ 238.3
Next Story