Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha Today: सदन में आज स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज पर होंगे सवालों के बौछार, स्वास्थ्य मंत्री व शिक्षा मंत्री देंगे जवाब

CG Vidhansabha Today: आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरी के बाद ध्यान आकर्षण लाया जाएगा। साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

CG Vidhansabha Today: सदन में आज स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती, आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज पर होंगे सवालों के बौछार, स्वास्थ्य मंत्री व शिक्षा मंत्री देंगे जवाब
X
By Neha Yadav

CG Vidhansabha Today: रायपुर। आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरी के बाद ध्यान आकर्षण लाया जाएगा। साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। फिर अजय चंद्राकर शासकीय दूधाधारी श्री राजेश श्री महंत वैष्णव दास स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय रायपुर को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने वह मंदिर स्कूल को तीन प्रतिशत से दो प्रतिशत करने तथा कृषक कल्याण शुल्क को माफ करने अशासकीय संकल्प लाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से दवाई की खरीदी बिक्री व भुगतान, आयुष्मान भारत योजना से राशि 10 लाख किए जाने संबंधित प्रश्न, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा किए गए दर अनुबंध की जानकारी, स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत, एक वित्तीय वर्ष में समान दवाइयों की खरीदी में दर में अंतर, कॉविड-19 के दौरान दवाइयों का क्रय विक्रय, जेनरिक दवाईयों की खरीदी, मेडिकल नर्सिंग कॉलेज में पदों के सेटअप, जिला चिकित्सालयों में सिटी स्केन की सुविधा, नवीन एम्स अस्पताल संबंधी प्रश्न पूछे गए है।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से शिक्षकों व व्यायाम शिक्षकों की भर्ती, व्याख्याता भर्ती में अनियमितता, सरकारी स्कूलों में छत्तीसगढ़ी राजभाषा पाठ्यक्रम का समावेश, प्रदेश में पंजीकृत ट्रस्ट, प्रदेश के नागरिकों के अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए तय बजट, प्रदेश में संचालित मदरसों को दिए गए बजट, स्कूल जतन योजना से व्यय राशि से संबधित प्रश्न पूछे गए है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story