Begin typing your search above and press return to search.

CG-दो दोस्त की दर्दनाक मौतः घूमने निकले बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, कई घंटो तक फंसा रहा शव…..

CG-दो दोस्त की दर्दनाक मौतः घूमने निकले बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, कई घंटो तक फंसा रहा शव…..
X
By NPG News

बिलासपुर 12 सितंबर 2021। दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों का शव तीन घंटे तक ट्र्क के पहिए में ही फंसा रहा। हादसे की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी क मुताबिक घटना बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र की है। शनिवार को पौसरा निवासी श्याम प्रसाद भार्गव और राकेश कुरेश्वकर दोनों एक बाइक पर सवार होकर खूटागांव डैम घूमने गये हुये थे। शाम करीब 7 बजे के आसपास दोनों अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कोरबा की ओर से आ रही कोयले से भरी ट्रक ने नेशनल हाईवे-130 पर कर्रा गांव के पास बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों युवक ट्रक के पहिए में ही फंसे रह गये।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से तीन घंटों की मशक्कत के बाद दोनो के शव को निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। फिलहाल पलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Next Story