CG-सड़क हादसे में तीन की मौतः रोड के किनारे खड़े होकर चार दोस्त कर रहे थे बातचीत, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा…तीन की मौत, एक गंभीर

कोंडागांव 25 अगस्त 2021। मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना कोंडागांव थाना क्षेत्र के बनियागांव की है।
जानकारी के मुताबिक, 24 अगस्त की शाम पांच बजे करंजी गांव निवासी दयानंद पोयाम, विनय कुमार पोयाम, संतोष कुमार बघेल और जगत राम मण्डावी के साथ मोटर सायकल में सवार होकर बनियागांव की ओर निकले थे। इस दौरान बनियाबांव पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी खड़ी करके बात करने लगे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को रौंद दिया।
इस हादसे में दयानंद पोयाम, विनय पोयाम, संतोष बघेल की मौत हो गई। साथ ही जगत मण्डावी के दोनों पैर व सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक के साथ फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
