CG स्कूल ब्रेकिंग : 12वीं के पूरक/अवसर परीक्षा फार्म भरने की डिटेल डेटशीट जारी…. किस तरह से होगी परीक्षाएं?…. पढ़िये क्या बोले माशिमं के सचिव… देखिये पूरा शेड्यूल
रायपुर 30 जुलाई 2021। 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब पूरक परीक्षा के आवेदन की तारीख तय हो गयी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बाबत डिटेल डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के मुताबिक 12वीं के लिए पूरक व अवसर परीक्षा के फार्म 2 अगस्त से 20 अगस्त तक भरे जायेंगे। वहीं विलंब शुल्क के साथ 21 अगस्त से 28 अगस्त तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे।
हायर सेकेंडरी पूरक व अवसर परीक्षा सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। जो परीक्षार्थी 12वीं के अवसर और पूरक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो अपने स्कूल के जरिये आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपको बता दें कि पूरक और अवसर परीक्षा को मिलाकर इस बार प्रदेश में करीब 10 हजार परीक्षार्थियों को आवेदन पत्र भरने की पात्रता है।
हालांकि इस बार परीक्षा ओपन बुक फार्म में होगी, आनलाइन होगी या फिर ऑफलाइन इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल के मुताबिक
“पूरक/अवसर परीक्षा के आवेदन फार्म भरने की तारीख तय कर दी गयी है, इस बार पूरक/अवसर परीक्षा के फार्म भरने के लिए 10 हजार के करीब छात्र पात्रता रखते हैं। हालांकि परीक्षा के फार्मेट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, परिस्थितियों के अनुरूप परीक्षा के फार्मेट पर निर्णय लिया जायेगा”