CG दर्दनाक ब्रेकिंग- चार की मौत: मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लड़कों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला…हुई मौत… आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम….
कांकेर 23 जुलाई 2021। मोर्निंग वॉक पर निकले चार नाबालिग लड़कों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही चारों लड़कों की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है। आज तड़के सुबह बारदेवरी ग्राम के प्रणय देहरी 16 वर्ष, रोशन राणा 15 वर्ष, दिनेश नाग 11 वर्ष और पुष्पराज नागेश 16 वर्ष मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। इस दौरान भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने चारों लड़कों को कुचल दिया। हादसे में चारो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस समझाने के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश कांकेर पुलिस कर रही है।